ढाणी बाढ़ान में पेयजल संकट गहराया: पाइपलाइन में कबूतरों के घोंसले और मृत कबूतर मिले, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
ढाणी बाढ़ान में पेयजल संकट गहराया: पाइपलाइन में कबूतरों के घोंसले और मृत कबूतर मिले, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर क्षेत्र के ढाणी बाढ़ान गांव में रविवार को वार्ड नंबर 8 ठाकुर जी मंदिर के पास ग्रामीणों ने पेयजल किल्लत को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से वार्ड में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है। कई बार विभाग और कर्मचारियों को शिकायत देने के बाद भी जब कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, तो ग्रामीणों में भारी रोष पैदा हो गया।
लंबे समय से पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों को महंगे दामों पर निजी टैंकर मंगवाकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। इससे गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों पर भारी आर्थिक भार पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी जैसी बुनियादी आवश्यकता के लिए भी उन्हें रोजाना संघर्ष करना पड़ रहा है, जबकि जलदाय विभाग उनकी समस्या को नजरअंदाज कर रहा है।

रविवार को समस्या की जड़ जानने के लिए ग्रामीणों ने स्वयं पाइपलाइन की खुदाई की। जब पाइपलाइन खोली गई तो स्थिति देखकर सभी हैरान रह गए। पाइपलाइन के अंदर कबूतरों के घोंसले, पंख और मृत कबूतर फंसे हुए मिले, जिससे पूरी लाइन चोक हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत कर पाइपलाइन को साफ किया और अस्थायी रूप से सप्लाई सुचारू करने की कोशिश की।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उच्च जलाशय की नियमित सफाई नहीं होने से कबूतर आसानी से अंदर घुस जाते हैं और घोंसले बना लेते हैं। जाली क्षतिग्रस्त होने के कारण मृत पक्षी पानी में गिर जाते हैं, जिससे न सिर्फ पानी दूषित हो जाता है बल्कि पाइपलाइन भी अवरुद्ध हो जाती है। ग्रामीणों के अनुसार विभागीय उदासीनता और लापरवाही के कारण ही ऐसी स्थिति बार-बार पैदा हो रही है।
विरोध प्रदर्शन में सूबेदार देशराज सिंह शेखावत, सामाजिक कार्यकर्ता विशाल सिंह, गौतम सिंह उर्फ गोती, कल्याण सिंह, अशोक सिंह, दीपक सिंह उर्फ गुडकी, देवेंद्र, प्रताप सिंह, सांवरमल सैन, रघुवीर सिंह शेखावत, प्रताप सिंह, उमेश सैन, करतार सिंह, अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने टंकी की पूरी सफाई, पाइपलाइन की नियमित मेंटेनेंस और जलाशय पर मजबूत जाली लगाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जलदाय विभाग ने जल्द सुधारात्मक कदम नहीं उठाए, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930267

