करोड़ों की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाने वाला आरोपी गिरफ्तार:लोगों को बेच दी थी पट्टाशुदा जमीन, गोकुलपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई
करोड़ों की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाने वाला आरोपी गिरफ्तार:लोगों को बेच दी थी पट्टाशुदा जमीन, गोकुलपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर की गोकुलपुरा थाना पुलिस ने पट्टाशुदा जमीन की फर्जी रजिस्ट्री तैयार करवाने और उसे बेचने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि मामले में अभी मुख्य सरगना सहित कई अन्य लोगों की गिरफ्तारियां होना बाकी है।
गोकुलपुरा पुलिस थाना SHO प्रीति बेनीवाल ने बताया कि 24 अक्टूबर 2025 को सुरेंद्र सिंह ढाका निवासी भढाढर ने गोकुलपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि उनकी देवीपुरा गांव में 100 फीट रोड के पास करीब 3600 करीब वर्गगज जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करने की नीयत से फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार करवाए। इन्हीं डॉक्यूमेंट के आधार पर अन्य लोगों को जमीन का कुछ हिस्सा बेच दिया।
जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों का उद्देश्य रंगदारी वसूलना था। जिन्होंने धमकी भी दी कि इस जमीन के रजिस्ट्री हमारे नाम पर है।
आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि इस जमीन की फर्जी रजिस्ट्री हमने 24 फरवरी 2025 को पुराने खातेदार से सीधी करवा ली है। जब सुरेंद्र सिंह 15 अक्टूबर 2025 को अपने जमीन पर मरम्मत करवाने के लिए आए तो उन्हें पता चला कि उन्होंने अपनी जमीन पर जो खुद की प्रॉपर्टी होने का बोर्ड लगाया था वह भी आरोपी काटकर वहां से चोरी करके ले गए।
सीकर के स्मृति वन के नजदीक है जमीन
पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले में इन्वेस्टिगेशन शुरू किया। पुलिस की जांच में सामने आया कि जिस जमीन का यह पूरा विवाद है वह सीकर के स्मृति वन के नजदीक है। जिसकी वर्तमान में मार्केट वैल्यू काफी ज्यादा है। जिसकी कुछ लोगों ने पुराने खातेदार से रजिस्ट्री तैयार करवाकर अन्य लोगों को जमीन का कुछ हिस्सा बेच दिया।
मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश जारी
मामले में फूलचंद जाट(28) पुत्र जगनाराम निवासी दीपपुरा चारणान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी फूलचंद ने अपने मामा सुल्तान रेपसवाल के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930134


