[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अंता उपचुनाव हार के बाद खाटू पहुंचे नरेश मीणा, बोले- “बाबा श्याम हारे का सहारा, अब 2028 की तैयारी शुरू”


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

अंता उपचुनाव हार के बाद खाटू पहुंचे नरेश मीणा, बोले- “बाबा श्याम हारे का सहारा, अब 2028 की तैयारी शुरू”

नरेश मीणा बोले- धनबल के आगे हम चुनाव हार गए:अंता में कांग्रेस ने वोटरों को 8 से 20 हजार रुपए तक बांटे

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

खाटूश्यामजी : अंता उपचुनाव में हार के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा शनिवार को खाटूश्यामजी दरबार पहुंचे। उन्होंने बाबा श्याम के दर पर शीश नवाया। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी उनके साथ मौजूद रहे। श्री श्याम मंदिर कमेटी के भवानी सिंह चौहान ने दोनों का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया।

अंता उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा ने कहा- अंता की जनता ने इस चुनाव में मुझे बहुत प्यार दिया, लेकिन धनबल के आगे हम चुनाव हार गए। अंता में 8 हजार से 20 हजार रुपए तक वोटरों को बांटा गया। कांग्रेस प्रत्याशी ने 150 करोड़ रुपए बांटे। इसी वजह से हम चुनाव हारे। अगर वहां से 10 हजार वोट हमें और मिल जाते तो हम चुनाव जीत जाते।

चुनाव में सर्व समाज ने वहां पर हमें स्वीकार किया। भ्रष्टाचार और गैरकानूनी तरीकों से कमाया पैसा जब कोई खर्च करता है तो उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस प्रत्याशी ने हजारों करोड़ रुपए भ्रष्टाचार से कमाए हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी ने पैसा बांटा। नरेश मीणा ने खाटूश्यामजी में मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कही। अंता उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा और पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा शनिवार को खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे।

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा- अंता चुनाव में हमारे सामने एक तरफ धनबल और दूसरी तरफ सत्ताबल था। यह साफ संदेश है कि राजस्थान की जनता कांग्रेस और बीजेपी से पूरी तरह से ऊब चुकी है। अब राजस्थान की जनता तीसरे मोर्चे की तरफ देख रही है। राजस्थान नरेश की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है।

दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में नरेश मीणा ने कही 3 प्रमुख बातें

1. जातीय गणित मेरे लिए अनफिट था

अंता उपचुनाव के बाद नरेश मीणा ने कहा कि चुनाव में सभी ने काफी मेहनत की। वहां का जातीय गणित मेरे लिए अनफिट था, इसके बावजूद लोगों ने हमें समर्थन दिया। इसी का नतीजा है कि हम बीजेपी के बराबर रहे। बीजेपी जो सत्ताधारी पार्टी है और वह इलाका पूर्व मुख्यमंत्री का एरिया है, उन्होंने भी वहां पर कैंप किया।

2. भगवान के दरबार में जाता हूं, कुछ भी नहीं मांगता

नरेश मीणा ने खाटूश्याम मंदिर दर्शन करने की बात पर कहा कि जब भी मैं भगवान के दरबार में जाता हूं तो अपने लिए कुछ भी नहीं मांगता। बस इतना ही कहता हूं कि मुझे शक्ति और ताकत दो ताकि मैं लड़ता रहूं। जब से बाबा के दरबार में आया हूं तब से लगता है कि कोई ना कोई अदृश्य शक्ति मेरे साथ काम कर रही है, मुझे ताकत दे रही है।

3. सभी को मंच पर लाकर 2028 की तैयारी करेंगे

नरेश मीणा ने कहा कि अब मैं सब लोगों से मिलेगा। हनुमान बेनीवाल, अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के नेताओं से मिलूंगा। हमारा प्रयास है कि सभी लोगों को एक साथ एक मंच पर लाकर 2028 की तैयारी करेंगे।

नरेश मीणा ने कहा कि आज मैंने बाबा के दर्शन किए। अब कल मैं काशी में जगद्गुरु शंकराचार्य का आशीर्वाद लेने के लिए जा रहा हूं। इसके बाद अंता में जाऊंगा और वहां के एक-एक गांव में जाकर लोगों की समस्या नोट करूंगा।

खाटूश्यामजी में नरेश मीणा और पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अपने कार्यकर्ताओं के साथ।
खाटूश्यामजी में नरेश मीणा और पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अपने कार्यकर्ताओं के साथ।

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा

राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि राजस्थान में क्या कोई ऐसा नेता है जिसने 1 साल जेल काटी हो, इसके अलावा 2 सालों में अनशन, पदयात्रा की हो, जेल के जुल्म और सितम सहे हों और तीन चुनाव लड़े हों? अंता के चुनाव में दो बार की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जान लगा रखी थी। भजनलाल जी के रोज रोड शो हो रहे थे। अशोक गहलोत भी बार-बार रोड शो कर रहे थे। वहां पर एक तरफ सत्ता बल था, दूसरी तरफ धनबल था। हम जनता के विश्वास पर चुनाव लड़े।”

गुढ़ा ने दावा किया कि चुनाव परिणाम साफ संदेश है
“राजस्थान की जनता भाजपा-कांग्रेस से उकता चुकी है और अब तीसरे मोर्चे की ओर उम्मीद से देख रही है। अंता में नरेश मीणा नहीं हारे, वहां पूरी भाजपा सरकार हार गई।”

Related Articles