खेतड़ी में मनोज घुमरिया का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत: विवेकानंद प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद किया रोड शो
श्याम मंदिर में किये कंबल वितरित और घुमरिया निशुल्क कोचिंग के मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान
खेतड़ी : खेतड़ी में शनिवार को समाजसेवी व भामाशाह मनोज घुमरिया का जन्मोत्सव बड़े उत्साह और सेवा भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड से हुए रोड शो के साथ हुई, जो मुख्य बाजार होते हुए चुणा चौक स्थित श्याम मंदिर पहुंचा। यहां मनोज घुमरिया ने बाबा श्याम के दर्शन किए और जरूरतमंद महिलाओं को गर्म कंबल वितरित किए।

इससे पहले रोड शो रामकृष्ण मिशन आश्रम पहुंचा, जहां घुमरिया ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके बाद अंबेडकर पार्क में अंबेडकर प्रतिमा और राजकीय अजीत अस्पताल में राजा अजीत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। रोड शो अंत में भोपालगढ़ रोड स्थित सामुदायिक भवन पहुंचा, जहां घुमरिया का कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी थे। मंच से संबोधित करते हुए मनोज घुमरिया ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य खेतड़ी क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाना है। इसी सोच के तहत उन्होंने जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क घुमरिया कोचिंग क्लासेज शुरू की हैं, ताकि वे अध्ययन कर अपने सपनों को पूरा कर सकें। उन्होंने बताया कि शिक्षा, मंदिर निर्माण और बोरिंग कार्य-सभी बिना भेदभाव के किए गए हैं।

जन्मोत्सव के दौरान घुमरिया ने खेतड़ी के विकास मुद्दों पर विधायक को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा हुआ है, जहां 8–9 दिन में केवल एक बार पानी सप्लाई होती है। उन्होंने निर्माणाधीन उपजिला अस्पताल में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि खेतड़ी में जो सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है, उनकी गुणवत्ता भी चिंताजनक है-उद्घाटन के साथ ही सड़कें टूटने लगती हैं। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय में प्रोफेसरों की गंभीर कमी का मुद्दा उठाते हुए विधायक से इस दिशा में ध्यान देने की मांग की। साथ ही क्षेत्र में बढ़ते अपराधों और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सुधार की जरूरत बताई।इस मौके पर घुमरिया निःशुल्क कोचिंग सेंटरों से सरकारी सेवाओं में चयनित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एव परिजनों को सम्मानित भी किया गया, जिससे कार्यक्रम में उत्साह का माहौल बना रहा।कार्यक्रम में मुकेश फौजी और सोनू शेखावाटी पार्टी द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। साथ ही घुमरिया निःशुल्क कोचिंग की छात्राओं ने भी एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।



इस अवसर पर गोकुलचंद मेहलडा, राकेश सैनी, कैप्टन सुमेर सिंह, कर्मवीर सिंह, श्रीराम कुमावत, सुशील मीणा, बलबीर छापोला, विजयपाल भाटीवाड, जितेंद्र मेहरड़ा, कुंभाराम लोयल, दिनेश मोलखा, राकेश देवडिया, राजीव गेरा, सुरेंद्र फौजी, हर्मेंद्र चनानिया, सत्यनारायण कुमावत, राजेश जलंद्रा, बाबूलाल सैनी गोठडा, राकेश सैनी, बलराम, जितेंद्र, विजयपाल भाटीवाल, लक्ष्मीनारायण मीणा, आशीष घुमरिया, गजराज सिंह, बुधराम सैनी, मुकेश बनेटीवाल, हरिराम मीणा, प्रदीप पारीक सहित सैकड़ों ग्रामीण और महिलाएं मौजूद रहीं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1929894


