डाबला में पांच ओवरलोड डंपर जब्त:2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया, 10 वाहनों के चालान काटे
डाबला में पांच ओवरलोड डंपर जब्त:2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया, 10 वाहनों के चालान काटे
पाटन : पाटन क्षेत्र में डाबला पुलिस और परिवहन विभाग ने शनिवार को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पांच ओवरलोड डंपर जब्त किए गए और उन पर करीब 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। परिवहन निरीक्षक राजेंद्र मीणा ने बताया कि परिवहन विभाग डाबला क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रहा है। इसी अभियान के तहत वाहनों की जांच के दौरान 10 वाहनों के चालान किए गए, जिनमें से तीन ओवरलोड डंपरों को सीज किया गया। इन वाहनों पर लगभग 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

वहीं, डाबला पुलिस ने भी देर रात दो ओवरलोड डंपरों को जब्त किया। डाबला थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान इन दो ओवरलोड डंपरों को पकड़ा गया और डाबला थाने में सीज किया गया। जब्त किए गए सभी वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमानुसार जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930047


