धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम
अविनाश गहलोत बोले- “साहस, संघर्ष और नेतृत्व से बिरसा मुंडा ने जनजातीय समुदाय को दिलाए अधिकार”
चूरू : राजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर भव्य जिला स्तरीय समारोह आयोजित हुआ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण भी किया गया।
स्वामित्व योजना के पट्टे और पोषण किट वितरित
अविनाश गहलोत ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के पट्टे तथा निक्षय पोषण किट वितरित किए। चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मभूषण देवेन्द्र झाझड़िया, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

“भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय समाज के गौरव” – अविनाश गहलोत
प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा- “बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन के अधिकारों की लड़ाई लड़कर जनजातीय समुदायों को सम्मान दिलाया। उनके साहस, संघर्ष और नेतृत्व क्षमता से देश को नई दिशा मिली।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार जन-जन तक विकास पहुंचा रही है।
गहलोत ने ‘वोकल फॉर लोकल’ को अपनाने, राजीविका महिलाओं के उत्पादों को प्रोत्साहन देने और 10 दिसंबर को होने वाले राजस्थानी प्रवासी सम्मेलन में प्रवासियों से सहभागिता की अपील की।

“बिरसा मुंडा ने दिया- देश हमारा, शासन हमारा” – विधायक हरलाल सहारण
विधायक सहारण ने कहा कि बिरसा मुंडा ने जनजातीय समुदाय के अधिकारों के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को केंद्र में रखकर योजनाएं लागू की हैं, जिससे देशभर में गरीब परिवारों को छत और सम्मान मिला है।
देवेन्द्र झाझड़िया बोले- युवाओं को बिरसा मुंडा से प्रेरणा लेने की जरूरत
पद्मभूषण देवेन्द्र झाझड़िया ने कहा-“हम सभी को बिरसा मुंडा के संघर्ष से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लेना चाहिए। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना ही विकसित भारत का रास्ता है।”
जिला प्रमुख वंदना आर्य और सुमित्रा पूनिया ने भी किया संबोधन
जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि जनजातीय समाज के सशक्तिकरण में बिरसा मुंडा का योगदान अविस्मरणीय है। सुमित्रा पूनिया ने उनके जीवन और समाज सुधार के प्रयासों पर प्रकाश डाला।
स्वामित्व योजना के तहत पट्टे वितरित
कार्यक्रम में संतलाल, विनोद कुमार, राजेश कुमार, स्नेहलता और कृष्णा को स्वामित्व पट्टे व ओमप्रकाश और महावीर प्रसाद को निक्षय पोषण किट प्रदान की गई।
इससे पहले अतिथियों ने जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान, जनजातीय उत्थान कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी, चिकित्सा शिविर, तथा राजीविका महिलाओं की आदि हाट का अवलोकन किया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
महावीर पूनिया, ओमप्रकाश खीचड़, सुरेंद्र राठौड़, नीलम पूनिया, दलीप पूनिया, सुमन आर्य, गोपाल शर्मा, एसीईओ भागचंद खारिया, सांख्यिकी उपनिदेशक डॉ. आर.जी. सेपट, डीपीएम राजेंद्र शेखावत सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930509

