[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कार की टक्कर से इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग:रींगस में घर के सामने खड़ी स्कूटी को मारी टक्कर, ड्राइवर फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

कार की टक्कर से इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग:रींगस में घर के सामने खड़ी स्कूटी को मारी टक्कर, ड्राइवर फरार

कार की टक्कर से इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग:रींगस में घर के सामने खड़ी स्कूटी को मारी टक्कर, ड्राइवर फरार

रींगस : रींगस में शुक्रवार 14 नबंवर को एक तेज रफ्तार कार ने मकान के सामने खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी में आग लग गई, जिसे नगर पालिका की दमकल ने मौके पर पहुंचकर बुझाया। यह घटना वार्ड नंबर 22 के भातरों के मोहल्ले में हुई।

स्कूटी मालिक रविंद्र कुमार जोगानी ने पुलिस को सूचना दी कि उन्होंने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी घर के सामने खड़ी की थी। कुछ देर बाद वहां से गुजर रही एक कार के ड्राइवर ने लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी गिर गई और उसमें आग लग गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार ड्राइवर ने स्कूटी को टक्कर मारने से पहले एक बाइक को भी टक्कर मारी थी। इसके बाद वह तेज गति से कार चलाकर भाग रहा था, तभी उसने स्कूटी को भी टक्कर मार दी और फरार हो गया। पुलिस ने जली हुई स्कूटी को थाने में खड़ा कर दिया है। पुलिस कार और उसके ड्राइवर की तलाश कर रही है। इसके लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Related Articles