[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एक युवक के नाम से मिले 7 वोटर आईडी कार्ड:अलग-अलग पहचान संख्या देख चौंके परिजन, कांग्रेस ने भाजपा पर सिस्टम हाईजैक का आरोप लगाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

एक युवक के नाम से मिले 7 वोटर आईडी कार्ड:अलग-अलग पहचान संख्या देख चौंके परिजन, कांग्रेस ने भाजपा पर सिस्टम हाईजैक का आरोप लगाया

एक युवक के नाम से मिले 7 वोटर आईडी कार्ड:अलग-अलग पहचान संख्या देख चौंके परिजन, कांग्रेस ने भाजपा पर सिस्टम हाईजैक का आरोप लगाया

श्रीमाधोपुर : सीकर के श्रीमाधोपुर के एक युवक तब चौंक गया, जब उसके पास डाक पार्सल से उसके नाम के 7 अलग-अलग वोटर आईडी मिले। सभी वोटर आईडी पर मतदाता पहचान संख्या (ईपिक नंबर) अलग-अलग है। मामले को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए है। कांग्रेस ने कहा कि नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग ने पूरे सिस्टम को हाईजैक कर लिया है।

पहली बार आवेदन खारिज होने पर दूसरी बार आवेदन किया था

वार्ड 13 के खटीक मोहल्ला निवासी युवक मेघराज पटवा के पिता भोमाराम ने बताया- मेघराज ने जुलाई 2025 में 18 वर्ष की आयु पूरी की थी। इससे दो महीने पहले संस्कृत स्कूल श्रीमाधोपुर में उन्होंने बेटे का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए आवेदन किया था। तत्कालीन बीएलओ ने 18 साल की उम्र पूरी नही करने पर आवेदन खारिज कर दिया था।

जुलाई में बेटे की उम्र 18 साल होने के बाद उन्होंने फिर वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया था। बुधवार सुबह उन्हें डाक मिली, जिसमें मेघराज की एक की जगह कुल 7 वोटर आईडी मिली। जिनमें 6 कार्डों पर मेघराज की एक जैसी फोटो, जबकि एक कार्ड पर मेघराज की दूसरी फोटो लगी हुई थी। मेघराज के पिता भोमाराम गहनों में मोती पिरोने का काम करते हैं। मेघराज 12वीं कक्षा का स्टूडेंट है।

एसडीएम ने युवक को ऑफिस बुलाया

वहीं युवक मेघराज पटवा ने कहा- बुधवार और गुरुवार को एसडीएम अनिल कुमार ने उसे उपखंड ऑफिस पर बुलाया था। एसडीएम ने मुझसे सभी सात आईडी कार्ड मांगे थे। लेकिन ये कार्ड कांग्रेस नेता विक्की बिवांल के पास होने के कारण मैं उन्हें नहीं दे पाया। उन्होंने एक पेपर पर हस्ताक्षर करवाए थे। पेपर पर क्या लिखा था वो मैंने नहीं पढ़ा।

युवक के पिता गहनों में मोती पिरोने का काम करते हैं.
युवक के पिता गहनों में मोती पिरोने का काम करते हैं.

यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के ग्रुप में जानकारी दी

युवा कांग्रेस श्रीमाधोपुर विधानसभा अध्यक्ष विक्की बिवांल कहा-जब वे वार्ड 13 में मेघराज के घर गए और उनकी दादी से बात की, तो सात कार्ड जारी होने की जानकारी मिली। उन्होंने इसकी शिकायत एआईसीसी और यूथ कांग्रेस के ग्रुप पर भी साझा की है। बिंवाल का आरोप है कि बीजेपी की शह पर चुनाव आयोग काम कर रहा है। उनके वार्ड में एक अन्य मामला भी सामने आया है, एक व्यक्ति के नाम से तीन वोटर आईडी कार्ड जारी हुए है। यह गलती यदि समय रहते नहीं सुधारी गई तो आगामी चुनावों में कई तरह की तकनीकी गड़बड़ियां देखने को मिल सकती हैं।

एसडीएम ने कुछ भी कहने के मना किया

मामले को लेकर एसडीएम और निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। बीएलओ मनीष कुमार ने फोन नहीं उठाया।

Related Articles