[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू रेलवे स्टेशन पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव:जीआरपी ने पहचान के लिए डीबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू रेलवे स्टेशन पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव:जीआरपी ने पहचान के लिए डीबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया

चूरू रेलवे स्टेशन पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव:जीआरपी ने पहचान के लिए डीबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : चूरू रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने मौके पर ही शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद शव को एंबुलेंस के माध्यम से डीबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है, जहां आगे शिनाख्त के प्रयास किए जाएंगे।

जीआरपी के हेड कॉन्स्टेबल रामवीर सिंह ने बताया कि यह लावारिस शव प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सीढ़ियों के पास मिला था। मृतक संभवतः भिक्षावृत्ति करता था और अक्सर प्लेटफॉर्म के आसपास ही रहता था। हेड कॉन्स्टेबल रामवीर सिंह के अनुसार शव की शिनाख्त के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यदि शिनाख्त नहीं हो पाती है, तो शव को लावारिस मानकर नगर परिषद द्वारा नियमानुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related Articles