[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंडावा में दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण आकलन शिविर आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मंडावा में दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण आकलन शिविर आयोजित

31 लाभार्थियों का पंजीकरण, आगामी चरण में मिलेंगे उपकरण

झुंझुनूं : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से वयोश्री योजना और एडीप योजना के तहत गुरुवार को पंचायत समिति मंडावा में दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण आकलन शिविर आयोजित किया गया।

शिविर का शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी मुनेश कुमारी, विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण मीणा व ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुनिता धायल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर में एलिम्को टीम के विशाल मौर्य, अताउर्रहमान और पंकज ने दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के उपकरणों का आकलन किया। इस दौरान 31 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया जिन्हें आगामी चरण में आवश्यक सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी राकेश जानू, छात्रावास अधीक्षक विकास मील, कनिष्ठ लेखाकार नेहा झाझडिया, गोविंद व पिंकी सैनी, तथा दिव्यांग कल्याण संस्था के राकेश श्योराण, बाबूलाल कुमावत, नंदलाल कुमावत सहित क्षेत्र के सैकड़ों दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुनिता धायल ने शिविर में सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों, संस्थाओं और उपस्थित दिव्यांगजनों का आभार जताया।

Related Articles