उदयपुरवाटी में किसान नेता का अनशन समाप्त:पुलिस ने निष्पक्ष जांच और गिरफ्तारी का आश्वासन दिया
उदयपुरवाटी में किसान नेता का अनशन समाप्त:पुलिस ने निष्पक्ष जांच और गिरफ्तारी का आश्वासन दिया
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी पुलिस थाने के सामने किसान नेता धन्नाराम सैनी का दो दिवसीय आमरण अनशन और धरना समाप्त हो गया है। थाना प्रभारी रामपाल मीणा ने निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर अनशन खत्म करवाया। जानकारी के अनुसार, सोमवार को शहर के घूमचक्कर इलाके में किसान नेता धन्नाराम सैनी पर हमला हुआ था। सैनी ने उदयपुरवाटी थाने में पांच नामजद और सात-आठ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और जांच एक कॉन्स्टेबल को सौंप दी।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसान नेता सैनी ने मंगलवार को पुलिस थाने के सामने आमरण अनशन और धरना शुरू कर दिया। इसी बीच, पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश में देरी का आरोप है। इस दौरान, आरोपियों ने धन्नाराम सैनी के घर में घुसकर उनकी पत्नी पूजा का सिर फोड़ दिया, जिससे वह घायल हो गईं। पूजा सैनी ने भी पुलिस को रिपोर्ट देकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।
पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया और किसान नेता धन्नाराम सैनी से बातचीत की। थाना प्रभारी रामपाल मीणा ने सैनी को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही पूरे मामले का निस्तारण करेंगे और आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे। इसके बाद, थाना प्रभारी ने किसान नेता को पानी पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया।
इस संबंध में उदयपुरवाटी एसएचओ रामपाल मीणा ने बताया, “मैंने हाल ही में पदभार संभाला है। पीड़ित पक्ष द्वारा थाने के सामने धरना देना उचित नहीं है। मैंने पीड़ित पक्ष की बात सुनी और कानून के अनुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। किसान नेता मेरी बात से सहमत हो गए और उन्होंने अपना धरना समाप्त कर दिया।”
इस अवसर पर रामकरण सैनी, शिव कुमार सैनी, सुरज्ञान मल सैनी, महेश सैनी, नवरंगलाल, रणजीत सैनी, सीताराम सैनी, बनवारी लाल, मेवाराम और ख्यालीराम सहित कई लोग मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19




Total views : 1921343


