[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस ने ट्रैफिक नियमों पर प्रदर्शनी लगाई:सादुलपुर में अधिकारियों ने लोगों से पालन की अपील की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

पुलिस ने ट्रैफिक नियमों पर प्रदर्शनी लगाई:सादुलपुर में अधिकारियों ने लोगों से पालन की अपील की

पुलिस ने ट्रैफिक नियमों पर प्रदर्शनी लगाई:सादुलपुर में अधिकारियों ने लोगों से पालन की अपील की

सादुलपुर : सादुलपुर के नंद प्लाजा के पास बुधवार को पुलिस विभाग ने ट्रैफिक नियमों से संबंधित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मनोज खेमदा, एएसपी किशोरी लाल मीणा, आईपीएस अभिजीत सिंह पाटिल, थाना अधिकारी राजेश सिहाग, परिवहन विभाग के रॉबिन सिंह और पालिका ईओ सीताराम मीणा ने आमजन को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और उनके पालन की अपील की।

एएसपी किशोरी लाल मीणा ने कहा कि लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी तो है, लेकिन वे उनका पालन नहीं करते, जिसके कारण प्रतिदिन हादसे होते हैं। उन्होंने बताया कि कई हादसों में ऐसे लोगों की भी जान चली जाती है जो अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल द्वारा प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

आईपीएस अभिजीत सिंह पाटिल ने आमजन से ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की। उन्होंने जोर दिया कि हादसों में जान गंवाने वाले ज्यादातर लोग युवा होते हैं, जिनके जाने से परिवार पर गहरा असर पड़ता है।

थाना अधिकारी राजेश सिहाग ने हाल ही में हुई एक घटना का जिक्र किया, जिसमें बाइक भिड़ंत से 8 लोगों की मौत हो गई थी, जिसे उन्होंने चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि हमारी थोड़ी सी गलती की सजा पूरे परिवार को भुगतनी पड़ती है। उन्होंने लोगों से अपनी जान के साथ-साथ परिजनों की भी परवाह करने का आग्रह किया और कहा कि ट्रैफिक नियमों को चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि जान बचाने के लिए अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।

परिवहन विभाग के रॉबिन सिंह ने बताया कि भारत जनसंख्या में पहले स्थान पर पहुंचने वाला है, और दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों के आंकड़े में भी यह पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना काल में जितनी मौतें नहीं हुईं, उससे कहीं अधिक दुर्घटनाओं से हुई हैं। उन्होंने वाहन चालकों से कम गति में चलने की अपील करते हुए ओवर स्पीड को हादसों का सबसे बड़ा कारण बताया।

कार्यक्रम के समापन के बाद हेलमेट वितरित किए गए। ट्रैफिक नियमों के संबंध में छात्राओं ने रंगोली भी सजाई।

Related Articles