[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आईआईटी जोधपुर ने बीटीटीआई पिलानी को किया सम्मानित:उन्नत भारत अभियान में ‘बेस्ट सस्टेनेबल सोल्यूशन’ अवार्ड मिला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

आईआईटी जोधपुर ने बीटीटीआई पिलानी को किया सम्मानित:उन्नत भारत अभियान में ‘बेस्ट सस्टेनेबल सोल्यूशन’ अवार्ड मिला

आईआईटी जोधपुर ने बीटीटीआई पिलानी को किया सम्मानित:उन्नत भारत अभियान में 'बेस्ट सस्टेनेबल सोल्यूशन' अवार्ड मिला

पिलानी : आईआईटी जोधपुर ने बिरला टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (बीटीटीआई) पिलानी को उन्नत भारत अभियान (यूबीए) में उसके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया है। संस्थान को “बेस्ट सस्टेनेबल सोल्यूशन” पुरस्कार से नवाजा गया, जो बीटीटीआई के सतत विकास और सामाजिक कल्याण के प्रयासों की सराहना करता है।

आईआईटी जोधपुर की पहल पर संचालित उन्नत भारत अभियान के तहत ‘शिक्षित भारत’, ‘स्वस्थ भारत’, ‘स्वच्छ भारत’, ‘स्वावलंबी भारत’ और ‘सम्पन्न भारत’ जैसे विषयों पर विभिन्न संस्थानों ने भाग लिया था। पूरे राजस्थान से कई शिक्षण संस्थानों ने इन प्रतियोगिताओं में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। बीटीटीआई पिलानी ने इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।

यह सम्मान 10 नवंबर को आईआईटी जोधपुर में आयोजित उन्नत भारत अभियान के 15वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान प्रदान किया गया। इस अवसर पर बीटीटीआई की ओर से यूबीए प्रभारी और व्याख्याता सुनील कुमार सैनी ने पुरस्कार ग्रहण किया। उन्हें प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।

इस उपलब्धि पर संस्थान निदेशक बीके राउत ने प्राचार्य मनोज कुमार गौड़ और यूबीए प्रभारी सुनील कुमार सैनी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सम्मान संस्थान के शिक्षकों और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। राउत ने सभी को भविष्य में भी समाजोन्मुख परियोजनाओं पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

समारोह में उपप्राचार्य निरंजन शर्मा, एचओडी शेरसिंह, नितेश कोठारी और प्रशांत अग्रवाल सहित कई स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने संस्थान की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे नवाचारों को बढ़ावा देने की बात कही।

Related Articles