सुजानगढ़ सभापति और पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन:जमालपुरा में टंकी बनाने की मांग, दूसरी जगह बनाने का विरोध
सुजानगढ़ सभापति और पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन:जमालपुरा में टंकी बनाने की मांग, दूसरी जगह बनाने का विरोध
सुजानगढ़ : सुजानगढ़ नगर परिषद सभापति नीलोफर गौरी सहित कई पार्षदों ने जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना को ज्ञापन देकर शहर के जमालपुरा में अमृत योजना 2 में स्वीकृत 9 लाख लीटर की टंकी का काम शुरू करवाने की मांग रखी। ज्ञापन में लिखा कि योजना में बनने वाली इस टंकी का वर्क ऑर्डर भी जारी हो गया है। मगर कुछ अधिकारियों द्वारा राजनीतिक दबाव में आकर इसे चांद बास रोड पर बनाने की कोशिश की जा रही है। जबकि यहां से नजदीक गोपालपुरा रोड पर पहले से चार लाख लीटर की टंकी स्वीकृत है।
ज्ञापन में लिखा कि अगर ऐसा हुआ तो शहर के अन्तिम छोर पर बने जमालपुरा और रहमत नगर में कभी पानी नहीं पहुंच पाएगा। डीपीआर के टेक्निकल सेक्शन और टेंडर डॉक्यूमेंट में भी जमालपुरा चिन्हित किया हुआ है। इसलिए संबंधित अधिकारियों को जमालपुरा में ही टंकी बनाने के लिए पाबंद किया जाए।
ये रहे मौजूद ज्ञापन में पार्षद इदरीश गौरी, जाकिर क्याल, शबनम बानो, आसिफ अली चौहान, रुबीना खातून, जुल्कर पड़िहार, सलीम खान, जहरा बानो, मोबिना, आसिफ खान नसवाण, आरिफ भाटी, राकेश तंवर, मधु बागरेचा, ऋषभ जाखड़, जितेन्द्र सिंह आदि ने हस्ताक्षर किए। ज्ञापन देने वालों में जावेद खींची, इरफान खान, सोयल खान, साहिल खान आदि मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921130


