तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचला, महिला की मौके पर मौत – बेटा गंभीर घायल
तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचला, महिला की मौके पर मौत – बेटा गंभीर घायल
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के जीर की घाटी में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया। हादसे में मां बिरमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा धर्मपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, झुंझुनूं जिले के गुढ़ापौंख निवासी धर्मपाल अपनी मां बिरमा देवी को लेकर पाटन से नीमकाथाना की ओर आ रहा था। इसी दौरान जीर की घाटी में सामने से आए तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और मां-बेटे सड़क पर गिर पड़े।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन देरी से मदद पहुंचने पर लोगों ने निजी वाहन से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
इस बीच, हादसे से आक्रोशित लोगों ने जीर की घाटी में रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची, जिससे महिला की जान नहीं बच सकी। करीब तीन घंटे तक शव सड़क पर पड़ा रहा, जिसे लोगों ने चादर से ढक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। रोड जाम के चलते कोटपूतली–कुचामन स्टेट हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और देर रात तक यातायात बाधित रहा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1920824


