खाटूश्यामजी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
सतरंगी फूलों से सजा बाबा श्याम का दरबार, भक्तों ने 14 लाइनों में लगकर किए दर्शन
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में रविवार को बाबा श्याम के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। देशभर से आए हजारों भक्त सुबह तड़के से ही लंबी कतारों में लगकर बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचे। मंदिर परिसर “जय श्री श्याम, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, तीणबाणधारी की जय” के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
बाबा श्याम के दरबार को इस अवसर पर सतरंगी फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया, जिसका मनमोहक श्रृंगार देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। दर्शन के लिए बनाए गए 14 लाइनों के मार्गों में भक्तों ने अनुशासित रूप से गुजरते हुए श्याम बाबा के दर्शन किए।
मंदिर कमेटी की ओर से विशेष दर्शन व्यवस्था की गई, वहीं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। श्रद्धालु तोरणद्वार, अस्पताल चौराहा, शनि मंदिर, 40 फुट नया रास्ता और 75 फुट जिगजैग मार्ग से होते हुए बाबा श्याम की चौखट तक पहुंचे।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चिकित्सा, पानी और बिजली की व्यवस्थाएं भी सुचारू रखी गईं। स्थानीय स्वयंसेवक, पुलिसकर्मी और मंदिर कमेटी के पदाधिकारी लगातार भीड़ नियंत्रण और व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी भी भक्त को असुविधा न हो। श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन का संगम बना बाबा श्याम का दरबार।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1920760


