[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घर के बाहर युवक पर किया था सरियों से हमला:सीकर पुलिस ने 5 दिन बाद 2 आरोपियों को पकड़ा; बार-बार ठिकाना बदलकर दे रहे थे चकमा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

घर के बाहर युवक पर किया था सरियों से हमला:सीकर पुलिस ने 5 दिन बाद 2 आरोपियों को पकड़ा; बार-बार ठिकाना बदलकर दे रहे थे चकमा

घर के बाहर युवक पर किया था सरियों से हमला:सीकर पुलिस ने 5 दिन बाद 2 आरोपियों को पकड़ा; बार-बार ठिकाना बदलकर दे रहे थे चकमा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक युवक पर उसके घर के बाहर सरियों और पत्थरों से हमला किया था। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अभी भी जयपुर में उसका इलाज चल रहा है। कोतवाली थाना पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है, जिससे मामले में और खुलासे होने की संभावना है।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

कोतवाली थाने के सीआई सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने 3 नवंबर को नायकान मोहल्ला निवासी मोनिस नायक पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने जानलेवा हमले और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

घटना के बाद से फरार थे आरोपी

जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने युवक पर जानलेवा हमले के आरोपी सीकर निवासी लक्की नायक और नितेश उर्फ नरेंद्र नायक को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी। दोनों आरोपियों ने नायकान मोहल्ला निवासी मोनिस नायक पर अरिहंत अस्पताल के पास स्थित उसके घर के बाहर सरियों व पत्थरों से हमला किया था।

पुलिस ने टीमें बनाकर लगातार पीछा किया

एसपी नूनावत ने बताया कि हमले में युवक मोनिस नायक बुरी तरह घायल हो गया था। घायल को पहले सीकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उसके बाद जयपुर रेफर कर दिया गया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरु की थी। पुलिस ने आरोपियों के परिजनों व दोस्तों से पूछताछ कर टीमें बनाकर लगातार पीछा किया।

घटना के 5वें दिन शनिवार को दोनों आरोपी पकड़े गए। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में एएसआई विद्याधर सिंह, हैड कॉन्स्टेबल दुर्गाराम, कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल दलीप की विशेष भूमिका रही।

Related Articles