हिस्ट्रीशीटर ने बिजनेसमैन के नंबर के बदले 10 हजार दिए:अजित को विदेश में सेटल करने का ऑफर दिया,इंस्टाग्राम पर करता था चैट
हिस्ट्रीशीटर ने बिजनेसमैन के नंबर के बदले 10 हजार दिए:अजित को विदेश में सेटल करने का ऑफर दिया,इंस्टाग्राम पर करता था चैट
सीकर : विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा और हिस्ट्रीशीटर राहुल को फिरौती के लिए बिजनेसमैन का मोबाइल नंबर प्रोवाइड करवाने वाले आरोपी अजित उर्फ अज्जु बन्ना को फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने 7 नवंबर को गिरफ्तार किया था। आरोपी फिलहाल 5 दिन के पुलिस रिमांड पर है। जिससे अब पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी से कई खुलासे हुए हैं।
दरअसल 11 सितंबर को सीकर के फतेहपुर कोतवाली पुलिस थाने में बिजनेसमैन बाबूलाल जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि उनके पास 10 सितंबर को विदेशी नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद का नाम राहुल रिणाउ बताया और कहा कि उसे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने कहा कि बाबूलाल थोरी(सरपंच) को कॉल करके कहो कि 2 करोड़ की फिरौती दो। नहीं तो हम बाबूलाल और उसके बेटे मोहित को उठा ले जाएंगे या गोली मार देंगे।
उसी रात बाबूलाल के बेटे मोहित के व्हाट्सएप पर ऑडियो मैसेज आया। ऑडियो मैसेज में भी गोली मारने की धमकी दी जा रही थी। रात 10:30 बजे भी बाबूलाल के नंबर पर चार ऑडियो मैसेज आए। इनमें भी बाबूलाल और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार इस केस में इन्वेस्टिगेशन कर रही थी।

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर राहुल से जुड़े करीब 50 से 70 लोगों से पूछताछ की। इस बीच पुलिस को एक बड़ा क्लू मिला। एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसके अकाउंट में 10 हजार रुपए का अमाउंट अजित उर्फ अज्जु बन्ना ने मंगवाया है। ऐसे में जब पुलिस ने जानकारी जुटाना शुरू किया तो सामने आया कि यह अमाउंट राहुल ने किसी के जरिए अजित के लिए ही ट्रांसफर करवाए थे।
इस पर पुलिस रिणाउ गांव में पहुंची। यहां पुलिस ने आरोपी अजित उर्फ अज्जु बन्ना की मौसी के घर पर दबिश दी। आरोपी अजित वहां से भागने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे पीछा करके पकड़ लिया। अजित पिछले कई सालों से अपनी मौसी के घर पर ही रह रहा था।
हिस्ट्रीशीटर राहुल खुद रिणाउ खुद भी रिणाउ गांव का रहने वाला था। उसने करीब डेढ़ 2 साल पहले अपनी बहन की शादी की थी। तब से अजित उसके कांटेक्ट में था। राहुल बहन की शादी के बाद फौजी पासपोर्ट के जरिए विदेश चला गया। यहां पर वह रोहित गोदारा के कांटेक्ट में आया।

राहुल ने इंस्टाग्राम पर चैट के जरिए फतेहपुर इलाके के बड़े बिजनेसमैन और हाई प्रोफाइल लोगों के नंबर प्रोवाइड करवाने के लिए अजित को कहा। साथ ही उनकी रैकी करने को भी कहा। इसके बदले राहुल ने अजित को अच्छा पैसा और विदेश में सेटल करने का ऑफर दिया। नंबर देने के बदले राहुल ने ही 10 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए थे। पुलिस को अंदेशा है कि अन्य भी कई लोगों के नंबर अजित ने हिस्ट्रीशीटर राहुल को दिए थे। बता दें कि हिस्ट्रीशीटर राहुल वर्तमान में रोहित गोदारा गैंग का एक्टिव सदस्य है। जो वैसे तो सीकर के फतेहपुर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। लेकिन मर्डर के मामले में जब बीकानेर जेल से उसे पैरोल मिली तब वह बाहर आने के बाद फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग चुका था।
बता दें कि सीकर के खाटूश्यामजी और फतेहपुर इलाके में करीब आधा दर्जन लोगों को रोहित गोदारा गैंग के जरिए फिरौती के लिए धमकियां मिल चुकी है। हाल ही में बुधवार को सीकर के कई थाना इलाकों में एटीएस,SOG, एजीटीएफ सहित कई अन्य सुरक्षा एजेंसीज ने भी गैंगस्टर्स से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी थी।
मामले में फतेहपुर कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा का कहना है कि अभी आरोपी अजित 5 दिन के पुलिस रिमांड पर है,जिससे पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930372

