सरदारशहर में सड़कें टूटी:नेता प्रतिपक्ष ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, सभापति बोले- जल्द होगा काम
सरदारशहर में सड़कें टूटी:नेता प्रतिपक्ष ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, सभापति बोले- जल्द होगा काम
सरदारशहर : सरदारशहर में मेगा हाईवे से मुख्य बाजार को जोड़ने वाली सोमनाथ आश्रम के सामने की प्रमुख सड़क पिछले लगभग एक वर्ष से जर्जर हालत में है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आमजन और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दौरान ये गड्ढे पानी से भर जाते हैं, जिससे हादसों की आशंका बढ़ जाती है। अब तक कई दोपहिया वाहन चालक इन गड्ढों के कारण गिरकर घायल हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है।
व्यापारियों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी
सोमनाथ आश्रम के सामने एक दुकानदार नवरंगलाल सहारण ने बताया कि गड्ढों के कारण ग्राहकों और राहगीरों को परेशानी हो रही है। उन्होंने शिकायत की कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे सामूहिक विरोध प्रदर्शन करेंगे।
व्यापारियों का कहना है कि यह समस्या केवल सोमनाथ आश्रम मार्ग तक सीमित नहीं है। पुलिस थाना रोड, सब्जी मंडी क्षेत्र, किसान छात्रावास मार्ग, बहादुरसिंह कॉलोनी, बुकनसर बास रोड और लोहार बस्ती सहित शहर के कई अन्य वार्डों में भी सड़कों की हालत खराब है। मुख्य बाजार में पानी निकासी के नालों के ढक्कन भी कई जगह टूटे या खुले पड़े हैं, जो हादसों का कारण बन सकते हैं।
जहां काम हो रहे हैं वहां भी भ्रष्टाचार-नेता प्रतिपक्ष
नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष राजेश पारीक ने आरोप लगाया कि जहां सड़कें टूटी हुई हैं, वहां मरम्मत नहीं हो रही, जबकि जहां काम हो रहा है, वहां गुणवत्ताहीन कार्य और भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने आमजन की सुरक्षा से समझौता न करने की बात कही।
जल्द मरम्मत होगी-सभापति
इस संबंध में नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी ने बताया कि शहर में टूटी हुई सड़कों का सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा और नगर परिषद की टीम स्थिति पर सक्रिय रूप से काम कर रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921663


