[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बग्गी पर बैठाकर पुलिस कर्मियों ने दी विदाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

बग्गी पर बैठाकर पुलिस कर्मियों ने दी विदाई

डीजे की धुन पर थिरके पुलिसकर्मी, शहर में निकाला गया जुलूस

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

नीमकाथाना : पुलिस उपाधीक्षक अनुज डाल को शुक्रवार को पुलिसकर्मियों ने अनोखे अंदाज में विदाई दी। पुलिसकर्मी उन्हें बग्गी पर बैठाकर डीजे की धुन पर नाचते हुए विदा करने निकले। विदाई समारोह की शुरुआत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर से हुई, जहां एएसपी गिरधारी लाल शर्मा, सर्कल के थाना अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने साफा व माला पहनाकर अनुज डाल का सम्मान किया।

इसके बाद बग्गी पर बैठाकर शहर के मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला गया। पुलिसकर्मियों ने पूरे जोश के साथ डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। जुलूस एक निजी गार्डन में पहुंचा, जहां औपचारिक विदाई समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में शहर के अनेक गणमान्य लोग, पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस मौके पर अनुज डाल ने कहा कि नीमकाथाना में उनका कार्यकाल बेहद यादगार रहा, सभी ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों और पुलिस टीम का आभार जताया।

बताया जा रहा है कि डीएसपी अनुज डाल का तबादला नीमकाथाना से उनियारा (टोंक) कर दिया गया है। उनकी जगह सुशील मान को नया पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है।

Related Articles