[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में घूमचक्कर क्षेत्र बना अतिक्रमण का अड्डा, प्रशासन मौन!


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में घूमचक्कर क्षेत्र बना अतिक्रमण का अड्डा, प्रशासन मौन!

नवलगढ़ में घूमचक्कर क्षेत्र बना अतिक्रमण का अड्डा, प्रशासन मौन!

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : शहर के घूमचक्कर सर्किल से रोडवेज बस डिपो तक का क्षेत्र अतिक्रमण का नासूर बनता जा रहा है। तहसील, उपखंड, न्यायालय और पंचायत समिति जैसे सरकारी कार्यालयों के आसपास अवैध गुमटियों और ठेलों ने सड़कों को संकुचित कर दिया है, जिससे आए दिन जाम और हादसे हो रहे हैं। गुरुवार को तहसील कार्यालय के सामने एक बाइक सवार की डंपर की टक्कर से मौत के बाद भी प्रशासनिक मौन पर सवाल उठ रहे हैं।

लोगों ने शुक्रवार को एक बार फिर उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार सीताराम कुमावत को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि रोडवेज डिपो से पेट्रोल पंप तक सड़क के दोनों ओर गुमटियों और ठेलों के कारण राहगीरों को परेशानी और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में सुरेश झाझड़िया, एडवोकेट बजरंगलाल मूंड, हरिसिंह जाखड़, श्रीनिवास चोबदार, महेश कुमार, ओमप्रकाश, प्यारेलाल मील, संग्राम सिंह आर्य, मूलचंद भामू और कैप्टेन मालाराम सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Related Articles