[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेसहारा नंदियों को गौशाला भेजने का अभियान शुरू:चिड़ावा में कलेक्टर के आदेश पर शुरू हुई कार्रवाई, लोगों से सहयोग की अपील


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बेसहारा नंदियों को गौशाला भेजने का अभियान शुरू:चिड़ावा में कलेक्टर के आदेश पर शुरू हुई कार्रवाई, लोगों से सहयोग की अपील

बेसहारा नंदियों को गौशाला भेजने का अभियान शुरू:चिड़ावा में कलेक्टर के आदेश पर शुरू हुई कार्रवाई, लोगों से सहयोग की अपील

चिड़ावा : चिड़ावा नगरपालिका ने जिला कलेक्टर के सख्त आदेशों के बाद क्षेत्र को बेसहारा नंदियों की समस्या से मुक्त करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। ये अभियान 5 नवंबर से 10 नवंबर तक चलाया जाएगा।

नंदियों को पकड़कर गोशाला भेजेंगे

नगरपालिका द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार शहर की सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे सभी बेसहारा नंदियों को पकड़ा जाएगा। इन पशुओं को सुरक्षित रूप से श्रीकृष्ण गोशाला, गोशाला रोड, चिड़ावा में स्थानांतरित किया जाएगा।

‘पशु सुरक्षित होंगे, दुर्घटना कम होंगी’

इस कदम का उद्देश्य न केवल पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं और आम जनता को होने वाली परेशानियों पर भी अंकुश लगाना है। यह पहल चिड़ावा शहर में सुचारू यातायात और सार्वजनिक सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

लोगों से सहयोग करने की अपील

नगरपालिका अधिकारियों ने इस संबंध में गोशाला प्रबंधन को भी आवश्यक निर्देश दिए हैं। गोशाला को अभियान के दौरान पकड़े गए सभी नंदियों की उचित व्यवस्था बनाए रखने और उनकी देखरेख सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। नगरपालिका ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वो इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।

Related Articles