झुंझुनूं में 17 केंद्रों पर कंडक्टर भर्ती परीक्षा:10 बजे बाद नहीं मिली एग्जाम सेंटर में एंट्री, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
झुंझुनूं में 17 केंद्रों पर कंडक्टर भर्ती परीक्षा:10 बजे बाद नहीं मिली एग्जाम सेंटर में एंट्री, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
झुंझुनूं : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से आयोजित परिचालक (कंडक्टर) के 500 पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा जिले में सुबह 11 बजे से शुरू हो गई। झुंझुनूं जिले में परीक्षा के लिए कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जहां 6528 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यह परीक्षा एक ही पारी में आयोजित की जा रही है। जिला प्रशासन ने परीक्षा के सफल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए अभूतपूर्व व्यवस्थाएं की हैं।
केंद्रों पर सुबह 9 बजे से ही भारी भीड़
परीक्षा शुरू होने से काफी पहले, सुबह 9 बजे से ही झुंझुनूं शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। प्रशासन द्वारा तय किए गए सख्त प्रवेश नियमों के कारण केंद्रों पर गहमागहमी का माहौल रहा।
- नो एंट्री 10 बजे: अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले, यानी ठीक सुबह 10 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई। इसके बाद आने वाले किसी भी अभ्यर्थी को अंदर नहीं जाने दिया गया।
- सघन फ्रिस्किंग: प्रवेश से पहले, सुरक्षा कर्मियों ने पहचान पत्र और प्रवेश पत्र की गहन जांच की। मेटल डिटेक्टर से फ्रिस्किंग की गई और मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बाहर ही जमा करवा लिया गया।
- यातायात पर दबाव: ग्रामीण क्षेत्रों और सीकर, चूरू, नागौर जैसे जिलों से आए अभ्यर्थियों के कारण झुंझुनूं बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही काफी भीड़भाड़ रही। कई अभ्यर्थी निजी वाहनों और बसों से जल्दी पहुंचकर समय पर केंद्र पहुंचने की जद्दोजहद करते दिखे।
- सीसीटीवी कैमरों से निगरानी: सभी 17 परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। परीक्षा हॉल के अंदर सीसीटीवी कैमरों से पल-पल की निगरानी रखी जा रही है, ताकि नकल या किसी भी तरह की अनियमितता को तुरंत रोका जा सके।
परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में धारा-144 लागू
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक खुद शहर के प्रमुख परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नकल और बाहरी तत्वों के हस्तक्षेप को रोकने के लिए सभी केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। फ्लाइंग स्क्वॉड की टीमें भी लगातार गश्त कर रही हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921139


