[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

PM मोदी के आवास पर पहुंची विश्व कप जीतने वाली Womens Team India, कुछ देर में मुलाकात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नई दिल्लीराज्य

PM मोदी के आवास पर पहुंची विश्व कप जीतने वाली Womens Team India, कुछ देर में मुलाकात

PM मोदी के आवास पर पहुंची विश्व कप जीतने वाली Womens Team India, कुछ देर में मुलाकात

नई दिल्ली : विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंच चुकी है. 2 नवंबर को टीम इंडिया ने अपनी पहली आईसीसी महिला विश्व कप ट्रॉफी जीती थी. देश की बेटियों ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बेटियों ने इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

बेटियों की इस ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप-2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत. फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा था. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई. हमारी खिलाड़ियों को बधाई. यह ऐतिहासिक जीत भावी चैंपियनों को खेलों को पेशे के रूप में चुनने के लिए प्रेरित करेगी।

दीप्ति के दम के आगे बेदम दक्षिण अफ्रीका

बता दें कि इस जीत कीस्क्रिप्ट शेफाली और दीप्ति ने लिखी. शेफाली ने फाइनल में 87 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी लिए. दीप्ति ने भी 58 रन की दमदार पारी खेलने के साथ ही 5 विकेट झटके और एक खिलाड़ी को रन आउट भी किया. विकेटकीपर ऋचा घोष ने 24 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली।

Related Articles