[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दांतारामगढ़ में ठगी का एक और आरोपी गिरफ्तार:कछुआ बेचने के नाम पर 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी, अब तक कुल 3 अरेस्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दांतारामगढ़राजस्थानराज्यसीकर

दांतारामगढ़ में ठगी का एक और आरोपी गिरफ्तार:कछुआ बेचने के नाम पर 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी, अब तक कुल 3 अरेस्ट

दांतारामगढ़ में ठगी का एक और आरोपी गिरफ्तार:कछुआ बेचने के नाम पर 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी, अब तक कुल 3 अरेस्ट

दांतारामगढ़ : दांतारामगढ़ पुलिस ने कछुआ बेचने के नाम पर 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक और आरोपी सायर सिंह को गिरफ्तार किया है। यह इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी है। पुलिस ने थानाधिकारी जय सिंह बसेरा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। यह मामला 10 जनवरी 2025 को दांतारामगढ़ पुलिस थाने में फतेहपुरा धोद निवासी लालचंद जाट की ओर से दर्ज कराया गया था। लालचंद ने अपनी शिकायत में बताया था कि रतन बावरिया निवासी राड़ की ढाणी मुंडियावास अपने तीन साथियों के साथ उसका ट्रैक्टर खरीदने आया था। इसके बाद रतन बावरिया ने उसे कीमती कछुआ खरीदकर मुनाफा कमाने का झांसा दिया।

लालचंद जाट रतन बावरिया की बातों में आ गया और दांतारामगढ़ के खाचरियावास में कछुआ खरीदने पहुंचा। वहां उसने कछुआ देखकर रतन बावरिया को 5 लाख 50 हजार रुपए नकद दिए। जब वह अपनी गाड़ी लेकर जा रहा था, तो रतन बावरिया के साथियों ने उस पर हमला कर कछुआ और 50 हजार रुपए नकद छीन लिए। इस तरह रतन बावरिया और उसके साथियों ने लालचंद के साथ कुल 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी। पुलिस ने तीसरे आरोपी सायर सिंह पुत्र लालसिंह निवासी करड़ को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया है। सायर सिंह करड़ गांव में एक युवक पर जानलेवा हमले और मारपीट के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद था। पुलिस आरोपी सायर सिंह से पूछताछ कर रही है और वारदात में इस्तेमाल वाहन तथा लूटे गए रुपयों की बरामदगी का प्रयास कर रही है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है।

Related Articles