[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्मार्ट मीटर योजना रद्द करने की मांग को लेकर सीकर में आमसभा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

स्मार्ट मीटर योजना रद्द करने की मांग को लेकर सीकर में आमसभा

माकपा की कृषि उपज मंडी में बड़ी सभा, सांसद अमराराम बोले - किसानों और आम जनता पर बोझ बढ़ा रही सरकार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर  : स्मार्ट मीटर योजना को रद्द करने और किसानों सहित आमजन से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से शुक्रवार को कृषि उपज मंडी परिसर में आमसभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य रूप से सांसद अमराराम मौजूद रहे, जबकि उनके साथ पूर्व विधायक पेमाराम, ग्रामीण प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में माकपा कार्यकर्ता एवं किसान शामिल हुए।

किसानों ने रखी कई प्रमुख मांगें

सभा में आए ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने फसल खराबे का पूरा मुआवजा देने, किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करने, स्मार्ट मीटर योजना को रद्द करने, और बिजली के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही उन्होंने महंगाई पर नियंत्रण, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने, तथा सभी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती और रोजगार सृजन की मांग भी उठाई। सभा में वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार को जल जीवन मिशन योजना में अपने हिस्से के चार हजार करोड़ रुपये जमा करवाने चाहिए, ताकि ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या का समाधान हो सके।

सांसद अमराराम ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना

सभा को संबोधित करते हुए सांसद अमराराम ने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना से आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को जनविरोधी नीतियां छोड़कर किसानों और गरीबों के हित में निर्णय लेने चाहिए।

सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में घोषणा की कि यदि मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Related Articles