[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

देवउठनी एकादशी पर बाबा श्याम के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

देवउठनी एकादशी पर बाबा श्याम के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर

खाटू में सज रहा है बाबा श्याम का दरबार, 230 सीसीटीवी कैमरों और हजारों सुरक्षा कर्मियों से पुख्ता इंतजाम

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

खाटूश्यामजी :  विश्वप्रसिद्ध खाटूश्यामजी में देवउठनी एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम के जन्मोत्सव की तैयारियां पूरे शबाब पर हैं। पूरी खाटू नगरी इस समय श्रद्धा और उल्लास के रंगों में डूबी हुई है। श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से निज मंदिर को आकर्षक रूप से सजाने का कार्य जारी है। बाबा श्याम के दरबार की सजावट के लिए बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार से आए करीब 20 कुशल कारीगर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। रंग-बिरंगे और कृत्रिम फूलों से मंदिर को सजाया जा रहा है। इस बार बाबा श्याम का श्रृंगार अद्वितीय और मनमोहक रूप में किया जाएगा, जिससे पूरा दरबार फूलों की सुगंध और रंगों की छटा से महक उठेगा।

सुरक्षा और व्यवस्था के सख्त इंतजाम

जन्मोत्सव को लेकर खाटूश्यामजी नगर में विशेष रौनक देखने को मिल रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन व मंदिर कमेटी ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में 230 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1000 होमगार्ड और 1000 निजी सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लखदातार मेला मैदान सहित छह मेडिकल कैंप स्थापित किए गए हैं। सफाई व्यवस्था के लिए 250 सफाई कर्मचारी दो पारियों में काम करेंगे – दिन में 150 और रात में 100 कर्मचारी सेवाएं देंगे।

श्रद्धालुओं से की गई अपील

श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से की जा रही हैं। उन्होंने भक्तों से अपील की कि वे आतिशबाजी न करें, और मंदिर परिसर में इत्र या फूल न फेंकें, बल्कि श्रद्धा और अनुशासन के साथ दर्शन करें।

उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर और एएसपी दीपक गर्ग ने भी मेला स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Related Articles