टोल प्लाजा पर कर्मचारियों से मारपीट करने वाला रावण अरेस्ट:गिरफ्तारी के डर से महिला के कपड़े पहनकर खंडहर मकान में छिपा था, बाल भी कटवा लिए
टोल प्लाजा पर कर्मचारियों से मारपीट करने वाला रावण अरेस्ट:गिरफ्तारी के डर से महिला के कपड़े पहनकर खंडहर मकान में छिपा था, बाल भी कटवा लिए
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर में टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी रावण को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के डर से आरोपी महिला के कपड़े पहनकर खंडहर मकान में छिपा था, जिसे लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
15 हजार और सोने की चेन भी छीनी
लक्ष्मणगढ़ डीवाईएसपी दिलीप कुमार मीणा ने बताया कि 21 अक्टूबर को गजेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनका छोटा भाई राजेंद्र सिंह भूमा टोल प्लाजा पर था। दोपहर 3 बजे के करीब अनुज बादूसर, मोनू गाड़ोदा सहित अन्य लोग आए। जिन्होंने जान से मारने की नीयत से राजेंद्र और अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की। साथ ही राजेंद्र की जेब से 15 हजार रुपए और गले में पहनी सोने की चेन भी छीन ली।
महिला के कपड़े पहन खंडहर में छिप गया
सभी बदमाश बीएल ग्रुप से जुड़े हुए हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वारदात में शामिल आरोपी प्रयास नेहरा उर्फ रावण उर्फ निशु पुत्र महावीर पुलिस के डर से अपनी पहचान छुपाने के लिए महिला के कपड़ों में एक खंडहर मकान में बैठा हुआ है। जिसने अपने सिर के बाल भी मुंडवा लिए। पुलिस ने दबिश देकर वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी में जिला विशेष टीम के कॉन्स्टेबल अशोक और लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल विद्याधर की अहम भूमिका रही।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921779


