नीमकाथाना में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का प्रशिक्षण:सर्वेयर और स्वयंसेवी शिक्षकों को दी विस्तृत जानकारी
नीमकाथाना में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का प्रशिक्षण:सर्वेयर और स्वयंसेवी शिक्षकों को दी विस्तृत जानकारी
नीमकाथाना : नीमकाथाना के गवर्नमेंट कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में गुरुवार को उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सर्वेयर और स्वयंसेवी शिक्षकों को नव भारत साक्षरता अभियान के सुचारु संचालन के लिए तैयार करना है। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रजनीश शर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश टेलर ने बताया कि नव भारत उल्लास साक्षरता कार्यक्रम की सफलता में सर्वेयर और स्वयंसेवी शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

दक्ष प्रशिक्षक राकेश कुमार और श्रवण कुमार ने पीपीटी (पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन) प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रतिभागियों को कार्यक्रम की बारीकियों को समझाया। इस प्रशिक्षण में ब्लॉक के पीईईओ (पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी) और सर्वेयरों को प्रशिक्षित किया गया।

ये साक्षरता कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में चलाया जा रहा है, जिसका लक्ष्य 2027 तक पूर्ण साक्षरता प्राप्त करना है। इसके तहत 15 वर्ष से अधिक आयु के निरक्षरों को बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान, जीवन कौशल और डिजिटल शिक्षा के साथ दैनिक जीवन में उपयोगी व्यवहार में कुशल बनाना है। इस अवसर पर आरपी शशिकांत शर्मा, दिनेश मेहरा, चरणजीत सिंह, आसिफ मोहम्मद, महेश शर्मा, दामोदर टेलर और अशोक मिठारवाल सहित अन्य अधिकारियों ने भी प्रशिक्षण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1921366


