सीकर में सांसद और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की:भीड़ के साथ कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश की, महिला पुलिसकर्मियों के धक्के मारे
सीकर में सांसद और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की:भीड़ के साथ कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश की, महिला पुलिसकर्मियों के धक्के मारे
सीकर : सीकर में मंगलवार को सांसद अमराराम और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान सांसद ने महिला पुलिसकर्मियों को भी धक्का देने की कोशिश की। दरअसल, किसानों की मांगों को लेकर सांसद के नेतृत्व में रैली कलेक्ट्रेट पहुंची थी। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
इस दौरान पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया। इससे पहले, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में सभा हुई। इसमें कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अमराराम ने कहा- कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है। लेकिन भाजपा और आरएसएस के गुंडे आतंक मचा रहे हैं।
देखिए, रैली से जुड़ी PHOTOS…



सीएम सिर्फ बातचीत से पानी पिलाना चाहते हैं
सभा में अमराराम ने कहा- भाजपा सरकार ने सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को समाप्त करने का काम किया है। प्रदेश सरकार को 2 साल होने जा रहे हैं, लेकिन पेयजल की 8 हजार करोड़ रुपए की जल जीवन योजना झूले खा रही है। सरकार ने करीब दो साल में सीकर और झुंझुनूं के लिए एक पैसा भी नहीं दिया। जबकि मुख्यमंत्री नौ बार सीकर जिले में आ चुके हैं। इसके साथ ही शेखावाटी के तीनों जिलों में एक-एक दिन रुककर भी गए हैं। मुख्यमंत्री सिर्फ बातचीत से पानी पिलाना चाहते हैं।

राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं
अमराराम ने कहा- राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। आज जिस तरह से राजस्थान सरकार बदले की भावना से किसान, मजदूर, नौजवान और आम जनता के साथ काम कर रही है, वह काफी चिंताजनक है। मानसून के समय शेखावाटी में फसलें नष्ट हो गईं। सरकार को मुआवजा देना चाहिए था, लेकिन आज तक नहीं दिया गया। सीकर जिले में 50% से 60% तक फसल नष्ट हो गई, लेकिन सरकार तीन प्रतिशत फसल नष्ट बता रही है।
किसानों के ऊपर लाठियां बरसाई जा रही
सांसद ने कहा कि आम जनता के घरों, खेतों और दुकानों पर जबरन स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा- खाद मांगने वाले किसानों के ऊपर लाठियां बरसाई जा रही हैं। अमराराम ने कहा- बीते दिन पुष्कर से ऊंट खरीद कर जा रहे युवक को भाजपा और आरएसएस के गुंडों ने बहरोड़ में कपड़े उतार कर पीटा था। लेकिन पुलिस पीड़ित पर ही मुकदमा दर्ज कर रही है।

किसानों के कर्ज माफी और पेयजल व्यवस्था की मांग
सांसद अमराराम ने राजस्थान सरकार के सामने कई मांगें रखीं। सांसद ने कहा- फसल खराबे का पूरा मुआवजा दिया जाए। किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाए। सीकर जिले के सभी गांवों व कस्बों में पेयजल की उचित व्यवस्था करने, जल जीवन मिशन योजना में राज्य सरकार द्वारा अपने हिस्से का आधा पैसा (4000 करोड़ रुपए) जमा करवाने की मांग की।
उन्होंने स्मार्ट मीटर योजना को रद्द करने, बिजली के निजीकरण पर रोक लगाने, सभी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती करने, नए रोजगार सृजन कर बेरोजगारी खत्म करने की मांग भी उठाई। यही नहीं, महंगाई पर रोक लगाने और पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने की पुरजोर मांग की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1921240

