झुंझुनूं में ट्रेन से कटी बुजुर्ग महिला:प्रत्यक्षदर्शी बोले- आगे आकर सुसाइड किया, पुलिस पहचान के प्रयास में जुटी
झुंझुनूं में ट्रेन से कटी बुजुर्ग महिला:प्रत्यक्षदर्शी बोले- आगे आकर सुसाइड किया, पुलिस पहचान के प्रयास में जुटी
झुंझुनूं : शहर के बाकरा रेलवे फाटक के पास बुधवार सुबह रेल हादसे में एक अज्ञात वृद्ध महिला की मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है, जब दिल्ली से सीकर की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गया।
सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस झुंझुनूं के हेड कॉन्स्टेबल राजीव जानू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि मृतका की शिनाख्त की जा सके।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- महिला ने खुद दी जान
हादसे के समय घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला रेलवे लाइन के समानांतर चल रही थी। तभी दिल्ली से सीकर की ओर जा रही रेलगाड़ी पास आई और अचानक महिला ने पटरी के बीचों-बीच कदम रख दिया। लोगों ने चिल्लाकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही सेकेंड में वह रेलगाड़ी की चपेट में आ गई।
लोगों के मुताबिक, महिला की उम्र करीब 65 से 70 वर्ष के बीच लग रही थी। वह अकेली थी और आसपास किसी परिजन या परिचित को नहीं देखा गया। यह भी आशंका जताई जा रही है कि महिला स्थानीय नहीं थी, बल्कि किसी अन्य इलाके से यहां आई थी।
मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही झुंझुनूं रेलवे पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल राजीव जानू और उनकी टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को ट्रैक से हटवाया और मौके का पंचनामा तैयार किया। टीम ने घटना की जानकारी जीआरपी और आरपीएफ को भी दी। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक रूप से यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल से किसी तरह का सुसाइड नोट या अन्य वस्तु बरामद नहीं हुई है। महिला की पहचान की जा रही है। आसपास के थाना क्षेत्रों को सूचना भेज दी गई है ताकि किसी गुमशुदा महिला की रिपोर्ट से मिलान कराया जा सके।
पहचान के प्रयास जारी
पुलिस मृतका की पहचान में जुटी है। इसके लिए आसपास के बाकरा, पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट क्षेत्र और चूरू रोड के इलाकों में पूछताछ की जा रही है। साथ ही झुंझुनूं और आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्टों की भी जांच की जा रही है। महिला के पहनावे और रूप-रंग के आधार पर उसके परिजनों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1885687


