[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

क्लास में पढ़ा रही थी टीचर, बेहोश होकर गिरी:हार्ट अटैक से मौत, मंढ़ा के सरकारी स्कूल में थीं कार्यरत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दांतारामगढ़राजस्थानराज्यसीकर

क्लास में पढ़ा रही थी टीचर, बेहोश होकर गिरी:हार्ट अटैक से मौत, मंढ़ा के सरकारी स्कूल में थीं कार्यरत

क्लास में पढ़ा रही थी टीचर, बेहोश होकर गिरी:हार्ट अटैक से मौत, मंढ़ा के सरकारी स्कूल में थीं कार्यरत

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

दांतारामगढ़ : दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के मंढ़ा सुरेरा गांव स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल में बुधवार दोपहर महिला टीचर की अचानक मौत हो गई। क्लास में पढ़ाते समय टीचर को हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

चलती क्लास में बेहोश हुई टीचर

एसीबीओ हेमाराम वर्मा ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे पीटीआई गट्टू देवी मीणा (58) क्लास में बच्चों को पढ़ा रही थीं। अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। स्कूल प्रशासन ने तुरंत उनके घर पर सूचना दी। स्कूल के नजदीक ही घर होने के कारण गट्टू देवी के बेटे तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें दांता सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सकों ने अध्यापिका गट्टू देवी को मृत घोषित कर दिया। टीचर की मौत की खबर मिलते ही स्कूल में सन्नाटा पसर गया और बच्चे भी रोने लगे।

मामले की जानकारी दांतारामगढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतका शिक्षिका के बेटे केशव मीणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि स्कूल में बच्चों को पढ़ाते समय उनकी मां गट्टू देवी की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई।

पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि गट्टू देवी मीणा सरकारी टीचर बनने के बाद से ही मंढ़ा गांव के इसी सरकारी स्कूल में पीटीआई के पद पर कार्यरत थीं।

Related Articles