सार्वजनिक अवरुद्ध रास्ता खुलवाने के लिए सौंपा एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन
सार्वजनिक अवरुद्ध रास्ता खुलवाने के लिए सौंपा एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : बापा सेवा सदन चौराहे से रतनगढ़ बाईपास शहरी लिंक रोड़ का निर्माण कार्य राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। अवैद्य रोक की वजह से सड़क का निर्माण कार्य अवरुद्ध है। इसी को लेकर आज स्थानीय लोगों ने उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बताया की बापा सेवा सदन चौराहे से बाईपास शहरी लिंक रोड़ शहर से सीधा स्टेट हाईवे को जोड़ता है।
इस रास्ते पर जय भवानी होटल के पास नगराज माली व कानाराम जाट का खेत है, इन दोनों के खेतों के बीच से यह रास्ता निकलता है जो 50 से अधिक वर्ष पुराना है। इस रास्ते पर राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है, सड़क का निर्माण पूनमचंद जाट के खेत तक हो चूका है। कानाराम जाट व नाराज माली के अवैध रोक की वजह से सड़क का निर्माण कार्य बंद हो चुका है और होटल जय भवानी के पास सही रास्ता नहीं होने के कारण घुमावदार मोड़ का निर्माण हो चुका है जिसकी वजह से प्रतिदिन भयावह हाथ से होते रहते हैं।
स्थानीय लोगों ने ज्ञापन देकर कानाराम जाट व नगराज माली की भूमि की सही जाँच कर रास्ते को सुगम बनाने की मांग की। स्थानीय लोगों ने मामले में संज्ञान नहीं लिए जाने पर रास्ता अवरुद्ध कर बड़े आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। इस अवसर पर सतवीर सामरिया, मुनालाल जांगिड़, गुरू धानका, रामकुमार जांगिड़, सम्पत बागड़ी, अनिल जोशी, जगदीश शर्मा, जगदीश माली, अंकित बिड़ला, सीताराम जांगिड़, रमेश बागड़ी, संदीप जांगिड़, मनोज जांगिड़, ओमप्रकाश मोदी, शिवकुमार सैनी, अशोक सामरिया, सुनील सैनी, कन्हैयालाल सैनी, रमेश सैनी आदि लोग उपस्थित रहें।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1973051


