सहड़ गांव की गलियों में कई महीनों से जलभराव:सुनवाई नहीं, ग्रामीणों बोले- समस्या का स्थायी समाधान हो
सहड़ गांव की गलियों में कई महीनों से जलभराव:सुनवाई नहीं, ग्रामीणों बोले- समस्या का स्थायी समाधान हो
बुहाना : बुहाना उपखंड की ग्राम पंचायत लांबी अहीर के सहड़ गांव में गलियों में जलभराव के कारण ग्रामीण परेशान हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने इस समस्या के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से गांव की गलियों में पानी भरा हुआ है। इससे दुर्गंध फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जलभराव के कारण बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है, वहीं बुजुर्ग और महिलाएं भी प्रभावित हैं।

समस्या से कई बार कराया अवगत
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत, प्रधान और उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बने सोख्ता गड्ढे समय पर साफ न होने के कारण भर गए हैं, जिससे पानी गलियों में फैल रहा है।
धरना-प्रदर्शन की दे रहे चेतावनी
सामाजिक कार्यकर्ता संजय यादव ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई, तो ग्रामीण उपखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
स्थायी समाधान की मांग
विरोध प्रदर्शन में सूबेदार शक्ति प्रकाश, पवन यादव, अजय यादव, हरपाल यादव, होलदार लालचंद, बेगराज, देवपाल, कर्मवीर, माया देवी, लाली देवी, संतोष देवी, बबली, सुनील देवी, मेवा देवी, बबीता और संतोष सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। उन्होंने प्रशासन से नालियों की सफाई और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930391

