रामगढ़ में जलदाय विभाग का स्टोरेज टैंक गिरा:आधे कस्बे में पानी की किल्लत, लोग बोले- विभाग ने की अनदेखी
रामगढ़ में जलदाय विभाग का स्टोरेज टैंक गिरा:आधे कस्बे में पानी की किल्लत, लोग बोले- विभाग ने की अनदेखी
रामगढ़ शेखावटी : रामगढ़ शेखावाटी में जलदाय विभाग की गोगामेड़ी परियोजना का स्टोरेज टैंक अचानक गिर गया। इस घटना से आधे कस्बे में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा।
टंकी करीब 35 साल पुरानी
कस्बे के उपरला बास स्थित गोगामेड़ी के पास यह टंकी करीब 35 साल पुरानी थी। टैंक गिरने की तेज आवाज सुनकर परियोजना में कार्यरत महिला कर्मचारी कमला देवी ने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर एईएन, जेईएन और जलदाय विभाग के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। देर रात तक क्षतिग्रस्त टैंक से पानी निकालने के प्रयास जारी थे।
कस्बे में पेयजल आपूर्ति रही बाधित
सोमवार को पेयजल आपूर्ति न होने पर मोहल्लेवासियों को घटना की जानकारी मिली। सीताराम सैनी और पिन्टू सैनी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने जलदाय विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विभाग गोगामेड़ी परियोजना की लगातार अनदेखी कर रहा है और टंकी सहित अन्य संसाधनों की मरम्मत नहीं की जा रही है।

क्षेत्रवासी मुरारीलाल सिंगोदिया ने बताया कि परियोजना की चारदीवारी भी लंबे समय से क्षतिग्रस्त है, लेकिन इसकी मरम्मत के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 35 साल से अधिक पुराने इस प्रोजेक्ट का उचित निरीक्षण और तकनीकी जांच नहीं होने के कारण स्टोरेज टैंक गिरा है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930463

