[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में कार केयर प्वाइंट से चुराई स्कॉर्पियो:वारदात CCTV में कैद, बोनट खोलकर 4 मिनट में ले गए गाड़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में कार केयर प्वाइंट से चुराई स्कॉर्पियो:वारदात CCTV में कैद, बोनट खोलकर 4 मिनट में ले गए गाड़ी

चिड़ावा में कार केयर प्वाइंट से चुराई स्कॉर्पियो:वारदात CCTV में कैद, बोनट खोलकर 4 मिनट में ले गए गाड़ी

चिड़ावा : चिड़ावा शहर में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। यहां डांगर निवासी हनुमान पुत्र प्रभु सिंह की नई स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी हो गई। यह गाड़ी हनुमान ने धनतेरसपर खरीदी थी। चोरी की घटना 27 अक्टूबर की सुबह सामने आई। जानकारी के अनुसार, हनुमान ने 26 अक्टूबर की दोपहर करीब 2 बजे अपनी स्कॉर्पियो को सीट कवर लगवाने के लिए एक कार केयर प्वाइंट पर खड़ा किया था। गाड़ी की चाबी दुकान मालिक को सौंप दी थी। रात को दुकान बंद होने के बाद गाड़ी दुकान के बाहर ही खड़ी रही और दुकान मालिक अपने घर चला गया।

27 अक्टूबर की सुबह लगभग 6:30 बजे जब दुकान मालिक दुकान पर पहुंचा, तो स्कॉर्पियो गायब मिली। उसने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि रात करीब 2:47 बजे एक अन्य गाड़ी में आए दो युवक नीचे उतरते हैं। वे का बोनट और दरवाजा खोलते हैं, और सिर्फ चार मिनट में गाड़ी लेकर फरार हो जाते हैं। जिस गाड़ी में चोर आए थे, वह भी उनके पीछे जाती दिखाई दी।

घटना की सूचना तत्काल गाड़ी मालिक और पुलिस को दी गई। चिड़ावा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles