[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तारानगर में थार की टक्कर से युवक घायल:परिजनों ने चालक के खिलाफ करवाया मामला दर्ज, जयसंगसर में जाते वक्त रास्ते में रूके थे जीजा और साले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़तारानगरराजस्थानराज्य

तारानगर में थार की टक्कर से युवक घायल:परिजनों ने चालक के खिलाफ करवाया मामला दर्ज, जयसंगसर में जाते वक्त रास्ते में रूके थे जीजा और साले

तारानगर में थार की टक्कर से युवक घायल:परिजनों ने चालक के खिलाफ करवाया मामला दर्ज, जयसंगसर में जाते वक्त रास्ते में रूके थे जीजा और साले

तारानगर : तारानगर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक ताराचन्द (37) का जयपुर में इलाज चल रहा है। 18 अक्टूबर को एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। पुलिस के अनुसार घासला आथुणा निवासी गुलाब सिंह पुत्र भूराराम ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर की रात करीब 9:30 बजे वह अपने जीजा ताराचन्द पुत्र प्रभूराम के साथ मोटरसाइकिल से तारानगर से जयसंगसर जा रहे थे। ढाणा भाकरान बस स्टैंड के पास गुलाब सिंह ने अपनी मोटरसाइकिल सड़क किनारे रोकी और टॉयलेट के लिए खड़े हुए।

चालक मौके से फरार

इसी दौरान तारानगर की ओर से आ रही एक थार गाड़ी (RJ 10 CB 9566) के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सही दिशा में खड़ी मोटरसाइकिल के पास खड़े ताराचन्द को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में ताराचन्द गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें सरकारी अस्पताल तारानगर ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें चूरू और बाद में जयपुर स्थित न्यूरो केयर हॉस्पिटल रेफर कर दिया। अब तारानगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वाहन चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और 105(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल सुभाषचंद्र को सौंपी गई है।

Related Articles