[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘पहले वसुंधरा अब भजनलाल से गहलोत का गठबंधन’:बेनीवाल बोले- कांग्रेस सरकार बचाने वाले अधिकारियों को अच्छी पोस्टिंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

‘पहले वसुंधरा अब भजनलाल से गहलोत का गठबंधन’:बेनीवाल बोले- कांग्रेस सरकार बचाने वाले अधिकारियों को अच्छी पोस्टिंग

'पहले वसुंधरा अब भजनलाल से गहलोत का गठबंधन':बेनीवाल बोले- कांग्रेस सरकार बचाने वाले अधिकारियों को अच्छी पोस्टिंग

सीकर : सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। RLP प्रमुख ने कहा- हाल ही में आई पुलिस अधिकारियों की लिस्ट में एक दर्जन अधिकारियों को अच्छी पोस्टिंग मिली है, ये वही अधिकारी हैं, जिन्होंने अशोक गहलोत की सरकार बचाई थी, फोन टेप किए थे। इससे हम अंदाज लगा सकते हैं कि गहलोत और भजनलाल मिले हुए हैं। पहले वसुंधरा और गहलोत मिले हुए थे। गहलोत का बार-बार यह बयान कि पंडित भजनलाल मुझे सूट करता है, यह सीएम रहने चाहिए ताकि आगे ठीक होगा। इससे आप अंदाज लगा सकते हो कि कांग्रेस और भाजपा मिली हुई है।

सांसद बेनीवाल ने ये बातें शनिवार को चूरू जाते समय सीकर के रामगढ़ शेखावाटी बाईपास पर मीडिया से बातचीत के दौरान कही। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हनुमान बेनीवाल का स्वागत किया। एक किसान ने बेनीवाल को तरबूज गिफ्ट किया।

हनुमान बेनीवाल को एक किसान ने तरबूज गिफ्ट किया।
हनुमान बेनीवाल को एक किसान ने तरबूज गिफ्ट किया।

वहीं आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को सीकर के फतेहपुर विधानसभा में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में शिरकत करने आए BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पर भी तंज कसा।

हाल ही में पुलिस अधिकारियों की जो लिस्ट आई है, उसमें डीजी को छोड़कर जो नीचे अधिकारियों की लिस्ट आई है। वह वही लोग हैं जिन्होंने अशोक गहलोत की सरकार बचाई थी। उस वक्त बीजेपी गहलोत के खिलाफ थी और हमारी पार्टी के तीन विधायक भी पायलट को सीएम बनाना चाहते थे। उस समय सारे अधिकारी सरकार को बचा रहे थे। उन्हीं एक दर्जन अधिकारियों को अच्छी पोस्टिंग मिली है। इससे हम अंदाज लगा सकते हैं कि गहलोत और भजनलाल मिले हुए हैं।

डिप्टी सीएम का रशिया से कनेक्शन- बेनीवाल

बेनीवाल ने कहा कि मदन राठौड़ और यह लोग वही हैं जो पहले कहते थे कि हम सब इंस्पेक्टर भर्ती रद्द करवाएंगे और कोर्ट में जाकर कह दिया कि भर्ती रद्द नहीं करें। इनकी कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है। वहीं बात करें डिप्टी सीएम की तो आपको इनके रशिया से कनेक्शन का पता लग गया होगा।

राजस्थान में बढ़ रहे अपराध को लेकर सड़कों पर उतरेंगे

बेनीवाल ने कहा कि, “राजस्थान में बढ़ते अपराध को लेकर हम सड़कों पर लड़ेंगे,अपराध संपूर्ण नष्ट हो जाएगा। अब सरकार को लड़ना पड़ेगा। जिस तरह से आम आदमियों को धमकियां मिल रही है, कुचामन में जो हत्याकांड हुआ। यदि कुचामन के रमेश को समय पर गन लाइसेंस और PSO उपलब्ध करवा दिए जाते तो ऐसा नहीं होता।”

इसमें ब्यूरोक्रेसी का भी बड़ा फैलियर है। बाहर बैठे लोग यह कहते हैं कि हमने ऐसा करवा दिया। उनसे पुलिस नहीं सरकार ही लड़ सकती है, सरकार को इंटरपोल से बात करके तमाम अपराधियों को लाना चाहिए। उन्हें सलाखों के पीछे ठूंस देना चाहिए, अपराध अपने आप ही खत्म हो जाएगा।

व्यापारी, नेता और अधिकारी भी सुरक्षित नहीं

बेनीवाल ने कहा कि आज मैं शेखावाटी में खड़ा हूं। ऐसे शांत इलाके में भी अपराध हो रहे हैं। आज आम आदमी ही नहीं व्यापारी, नेता और अधिकारी कोई भी सुरक्षित नहीं है। राजस्थान अपराध में एक नंबर पर आ चुका है और हमारी बहन-बेटियां भी सुरक्षित नहीं है। इसकी जिम्मेदार कांग्रेस और बीजेपी है, जिन्होंने 70 साल तक राज किया।

29 अक्टूबर को आरएलपी का सातवां स्थापना दिवस

बेनीवाल ने कहा- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी इन दोनों के गठजोड़ को तोड़ने का प्रयास कर रही है। 2028 में राजस्थान के किसान और युवा जग जाएंगे। बेनीवाल ने कहा कि 29 अक्टूबर को पार्टी का सातवां स्थापना दिवस है। इस दिन पार्टी परिवार बैठकर यह बात करेगा कि 7 सालों में क्या खोया, क्या पाया।

Related Articles