[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूश्यामजी में 9 वर्षीय बच्ची को कुत्तों ने नोंचा:गुजरात से परिवार के साथ बाबा के दर्शन के लिए आई थी, अलवर से आए युवक पर भी किया हमला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूश्यामजी में 9 वर्षीय बच्ची को कुत्तों ने नोंचा:गुजरात से परिवार के साथ बाबा के दर्शन के लिए आई थी, अलवर से आए युवक पर भी किया हमला

खाटूश्यामजी में 9 वर्षीय बच्ची को कुत्तों ने नोंचा:गुजरात से परिवार के साथ बाबा के दर्शन के लिए आई थी, अलवर से आए युवक पर भी किया हमला

सीकर : सीकर की धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में आवारा कुत्तों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए आए एक युवक और 9 साल की बच्ची पर कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में घायल दोनों को उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना गोल्डन वाटर पार्क के सामने शनिवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच की है। घटना में बच्ची वेदनी(9) पुत्री राहुल निवासी गुजरात और श्यामसिंह(25) पुत्र शीशपाल निवासी अलवर घायल हो गए। कुत्तों के हमले में घायल दोनों को खाटूश्यामजी उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को छुट्टी मिल गई है।

खाटूश्यामजी उपजिला अस्पताल में 9 वर्षीय वेदनी को भर्ती कराया।
खाटूश्यामजी उपजिला अस्पताल में 9 वर्षीय वेदनी को भर्ती कराया।

गुजरात से परिवार के साथ श्याम बाबा के दर्शन के लिए आई थी

दरअसल, 9 साल की वेदनी अपने परिवार के साथ श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए खाटू आई थी। मंदिर में दर्शन करने के लिए जाने से पहले परिवार ने अपनी गाड़ी रींगस रोड पर स्थित गोल्डन वाटर पार्क के सामने एक होटल पर रोक दी थी। इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हमले में कुत्तों ने उसे बुरी तरह से नोंच दिया। इतना ही नहीं कुत्तों ने अपने साथियों के साथ पैदल ही श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए आ रहे श्याम सिंह भी हमला कर दिया। हालांकि, हमले में श्याम सिंह के हाथ में मामूली खरोंच आई है

बच्ची के आंखों के ऊपर सिर पर हुआ गंभीर घाव

खाटूश्यामजी उपजिला अस्पताल के PMO डॉ. गोगराज सिंह निठारवाल ने बताया कि बच्ची के आंखों के ऊपर सिर पर हमला हुआ है। उसका घाव भी काफी गंभीर है। अगर हमला तेज होता तो ब्रेन में भी दिक्कत हो सकती थी। हमला चेहरे पर होता तो चेहरे पर भी घाव होने के चलते काफी परेशानी होती। फिलहाल बच्ची के सिर की ड्रेसिंग की गई है।

9 साल की वेदनी अपने परिवार के साथ श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए खाटू आई थी।
9 साल की वेदनी अपने परिवार के साथ श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए खाटू आई थी।

पहले भी कई बार हो चुकी कुत्तों के हमले की घटनाएं

जानकारी के मुताबिक, पहले भी कस्बे में कुत्तों के हमले की कई घटनाएं हो चुकी है। इसके बावजूद भी नगर पालिका प्रशासन मौन है। अब आगामी दिनों में देवउठनी एकादशी पर बाबा खाटू श्यामजी का जन्मोत्सव आ रहा है। इस दिन खाटू कस्बे में लाखों भक्तों का जमावड़ा रहेगा। ऐसे में अगर कुत्तों को कस्बे के बाहर नहीं छोड़ा गया तो वापस हमले की आशंका बनी रहेगी।

देवउठनी एकादशी को करीब 10 से 15 लाख श्रद्धालु करते हैं दर्शन

देवउठनी एकादशी के मौके पर खाटू में दर्शन करने के लिए करीब 10 से 15 लाख श्रद्धालु आते हैं। पिछले साल करीब 13.5 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए थे।

नगरपालिका ने कुत्तों को पकड़ने के लिए 5 लोगों की बनाई टीम

खाटूश्यामजी नगरपालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह चौधरी का कहना है कि देवउठनी एकादशी पर्व को देखते हुए शनिवार से पांच लोगों की टीम बनाई गई है। जो कुत्तों और अन्य आवारा जानवरों को पकड़कर खाटू से दूर छोड़ेगी।

Related Articles