[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साण्डवा पुलिस ने दो गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा:विशेष अभियान के तहत हुई कार्रवाई, न्यायालय में होंगे पेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

साण्डवा पुलिस ने दो गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा:विशेष अभियान के तहत हुई कार्रवाई, न्यायालय में होंगे पेश

साण्डवा पुलिस ने दो गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा:विशेष अभियान के तहत हुई कार्रवाई, न्यायालय में होंगे पेश

चूरू : साण्डवा पुलिस ने दो गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव आईपीएस ने बताया कि सुजानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार आरपीएस और बीदासर के वृत्ताधिकारी प्रहलादराय आरपीएस के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया जा रहा है। थाना स्तर पर गठित टीम ने अपने सूचना तंत्र का उपयोग करते हुए वारंटियों को पकड़ा।

गिरफ्तार किए गए वारंटियों की पहचान जोगलसर निवासी मालूसिंह (48) पुत्र फुससिंह राजपूत और गजुसिंह (35) पुत्र फुससिंह राजपूत के रूप में हुई है। इनके खिलाफ माननीय विशिष्ट न्यायाधीश, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) प्रकरण, चूरू के न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। दोनों वारंटी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। उन्हें 24 अक्टूबर 2025 को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related Articles