सांवरिया सेठ ने राफेल फाइटर को हराया:नौसरिया में खेला गया पहला क्रिकेट मैच, स्थानीय खिलाड़ियों को मौका
सांवरिया सेठ ने राफेल फाइटर को हराया:नौसरिया में खेला गया पहला क्रिकेट मैच, स्थानीय खिलाड़ियों को मौका
रतनगढ़ : रतनगढ़ के नौसरिया गांव में नौसरिया प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया गया। इस लीग में स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मंच मिला है। टूर्नामेंट का पहला मैच सांवरिया सेठ और राफेल फाइटर के बीच खेला गया, जिसमें सांवरिया सेठ की टीम विजयी रही। टूर्नामेंट का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के नेता पवन सिंह राठौड़ , कल्याण सिंह शेखावत और सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह राठौड़ ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गाराम राजपुरोहित ने की।
मुख्य उद्घाटनकर्ता पवन सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट आधुनिक युग में युवाओं की पहली पसंद है और यह टीमवर्क का एक जीता-जागता उदाहरण है। कल्याण सिंह शेखावत ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने और हार-जीत से सबक लेने की प्रेरणा दी।
सांवरिया सेठ ने जीता मैच
पहले मैच में सांवरिया सेठ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राफेल फाइटर को 88 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में राफेल फाइटर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिससे सांवरिया सेठ ने मैच जीत लिया।
इस अवसर पर बीरबल सिंह पूनिया, भगवाना राम नाई, मुखराम, खेमराज, किशन खियालिया, भीवाराम भामू, भीवाराम हुड्डा, श्रवण कुमार राजपुरोहित, लाल चंद राजपुरोहित, ताराचंद शर्मा सहित गांव के कई गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। मंच संचालन विक्रम सिंह नौसरिया ने किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930626

