[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टेंपो-बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत:चूरू में पुराने आलोक सिनेमा हॉल की ढलान पर हादसा, दो घायल; एक रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टेंपो-बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत:चूरू में पुराने आलोक सिनेमा हॉल की ढलान पर हादसा, दो घायल; एक रेफर

टेंपो-बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत:चूरू में पुराने आलोक सिनेमा हॉल की ढलान पर हादसा, दो घायल; एक रेफर

चूरू : चूरू शहर में गुरुवार रात पुराने आलोक सिनेमा हॉल की ढलान पर टेंपो और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतक की पहचान वार्ड 17 निवासी साहिल (20) के रूप में हुई है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में वार्ड 17 निवासी जाहिद (18) और तेलियान मोहल्ला निवासी रहीश (18) शामिल हैं। सभी घायलों को राजकीय डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया था।

कोतवाली थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, साहिल, जाहिद और रहीश एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक से धर्मस्तूप की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक एक टैम्पो से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ।

हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों का मुआयना किया। दुर्घटना के बाद टैम्पो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक साहिल के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles