[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जाखड़ा में 55 लाख के उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास:आसपास के ग्रामीणों को मिलेंगी सुविधाएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

जाखड़ा में 55 लाख के उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास:आसपास के ग्रामीणों को मिलेंगी सुविधाएं

जाखड़ा में 55 लाख के उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास:आसपास के ग्रामीणों को मिलेंगी सुविधाएं

मंड्रेला : जाखड़ा गांव में लंबे समय से प्रतीक्षित राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। लगभग 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस केंद्र का भूमि पूजन और शिलान्यास पूर्व प्रधान और समाजसेवी रोहिताश धागड़ ने किया। इससे ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

शिलान्यास समारोह विधिवत पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद सिंह निर्वाण, धतरवाला सरपंच प्रतिनिधि शीशराम, बजावा सरपंच प्रतिनिधि हवासिंह यादव, ओंकारमल मास्टर, शिक्षाविद् सुमेर सिंह, कप्तान मोहनलाल और जुगलाल मास्टर सहित कई लोग, ग्रामीण और महिलाएं उपस्थित रहीं। ग्रामीणों ने इस पहल को विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस मौके पर पूर्व प्रधान और भामाशाह रोहिताश धागड़ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का सशक्त होना अत्यंत आवश्यक है। इस उप स्वास्थ्य केंद्र के बनने से जाखड़ा और आसपास के गांवों के लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा।

इस दौरान समाजसेवी और पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद सिंह निर्वाण ने इस केंद्र को जाखड़ा गांव के विकास में एक मील का पत्थर बताया।

गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने बताया कि इस केंद्र के खुलने से अब छोटी बीमारियों के उपचार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं और टीकाकरण जैसी आवश्यक सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध हो सकेंगी।

Related Articles