पलसाना में कार के टायर से पत्थर उछला:दुकान के शीशे से टकराया, कोई हताहत नहीं
पलसाना में कार के टायर से पत्थर उछला:दुकान के शीशे से टकराया, कोई हताहत नहीं
पलसाना : पलसाना नगरपालिका क्षेत्र में मंगलवार शाम एक कार के टायर से उछला पत्थर एक दुकान के शीशे से टकराया, जिससे शीशा टूट गया। यह घटना शहीद सीताराम कुमावत एवं कन्हैयालाल तांबी राजकीय स्कूल के सामने हुई। दुकानदार महेश कुमावत ने बताया कि पत्थर इतनी तेज़ी से आया कि पहले वे समझ नहीं पाए। अचानक धमाका हुआ और दुकान के बाहर लगा 12 फीट ऊंचा और 4 फुट चौड़ा शीशा टूट गया। बाद में उन्होंने देखा कि शीशे के पास एक बड़ा पत्थर पड़ा था। यह पत्थर सड़क पर बने गड्ढे के कारण कार के टायर के नीचे आकर उछला था।
इस घटना में दुकानदार महेश कुमावत को लगभग 15 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि सड़क की खराब हालत के कारण यहां आए दिन बाइक सवार भी गिरकर चोटिल होते रहते हैं। दुकानदारों ने नगरपालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सड़क पर बने गड्ढों और पत्थरों के कारण हादसे होते रहते हैं। कुछ महीने पहले इसी जगह पर एक पैदल यात्री की मौत भी हो चुकी है। नगरपालिका ने इस सड़क के लिए अटल प्रगति पथ का प्रस्ताव पारित किया है और दुकानदारों से टीन शेड हटाने को कहा था, लेकिन सड़क का निर्माण या गड्ढों की मरम्मत अभी तक नहीं हुई है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921661


