[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

12 घंटे में चोरी हुआ डंपर बरामद:आरोपी गिरफ्तार, 15 दिन पहले जमानत पर बाहर आया था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

12 घंटे में चोरी हुआ डंपर बरामद:आरोपी गिरफ्तार, 15 दिन पहले जमानत पर बाहर आया था

12 घंटे में चोरी हुआ डंपर बरामद:आरोपी गिरफ्तार, 15 दिन पहले जमानत पर बाहर आया था

सरदारशहर : भानीपुरा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर चोरी हुए डंपर को बरामद कर लिया। इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि मालसर निवासी कालूनाथ पुत्र भंवरनाथ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कालूनाथ लक्की ट्रेडिंग कंपनी, रणधीसर पहाड़ी के मालिक रमेश कुमार माली का डंपर चलाता है। 19 अक्टूबर 2025 की रात करीब 10 बजे वह बिसरासर ईंट भट्टा पर मिट्टी खाली करने के बाद डंपर को मालसर बस स्टैंड के पास नव-निर्मित श्याम फिलिंग स्टेशन पर खड़ा कर अपने गांव चला गया था।

अगली सुबह जब कालूनाथ डंपर देखने पहुंचा तो वाहन वहां से गायब था। इसके बाद उसने भानीपुरा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में एक टीम गठित की गई। टीम ने 80 से 90 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए करीब 400 किलोमीटर तक पीछा किया। पुलिस ने चोरी हुए डंपर को मांगलियाबास (ब्यावर) से आरोपी सहित पकड़ा। पुलिस ने रायपुर, थाना जैरोली, जिला खैरथल तिजारा निवासी असलम पुत्र इस्लाम (37 वर्ष) को गिरफ्तार कर डंपर जब्त कर लिया।जांच में सामने आया कि आरोपी असलम एक शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य है और पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है।

हाल ही में, 25 सितंबर 2025 को उसने थाना केकड़ी क्षेत्र में भी डंपर चोरी की घटना को अंजाम दिया था और लगभग पंद्रह दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था।इस कार्रवाई में थानाधिकारी अरविंद सिंह के साथ विनोद कुमार, रामचंद्र, धर्मपाल और पवन कुमार शामिल थे।

Related Articles