[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एवरेस्ट विजेता गौरव शर्मा के खिलाफ SP को दिया परिवाद:सार्वजनिक चौक पर अधिकार जताने, मूकबधिर से मारपीट का आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एवरेस्ट विजेता गौरव शर्मा के खिलाफ SP को दिया परिवाद:सार्वजनिक चौक पर अधिकार जताने, मूकबधिर से मारपीट का आरोप

एवरेस्ट विजेता गौरव शर्मा के खिलाफ SP को दिया परिवाद:सार्वजनिक चौक पर अधिकार जताने, मूकबधिर से मारपीट का आरोप

चूरू : चूरू के प्रतिभा नगर में एवरेस्ट विजेता गौरव शर्मा के खिलाफ एक नया मामला सामने आया है। मंगलवार को प्रतिभा नगर के निवासियों ने एसपी जय यादव को एक परिवाद सौंपा है। इसमें गौरव शर्मा पर सार्वजनिक चौक पर अधिकार जताने और एक मूक-बधिर लड़के के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। यह घटनाक्रम तब सामने आया है, जब बीती रात गौरव शर्मा ने सीसीटीवी वीडियो पोस्ट कर 15-20 लोगों द्वारा उन पर हमला करने का आरोप लगाया था। अब मोहल्लेवासियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि एवरेस्ट विजेता गौरव शर्मा और उनके परिवार द्वारा सार्वजनिक चौक के दुरुपयोग को लेकर विवाद चल रहा है। मोहल्लेवासियों ने कोतवाली थाना प्रभारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और एसपी को लिखित शिकायत देकर गौरव शर्मा व उनके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मोहल्लेवासियों का आरोप है कि गौरव शर्मा जयपुर में रहते हैं, लेकिन वे अपने पद का दुरुपयोग कर सार्वजनिक चौक को निजी संपत्ति की तरह इस्तेमाल करने का प्रयास करते हैं। उनका कहना है कि त्योहारों के दौरान वे अन्य निवासियों को वहां कोई गतिविधि करने से रोकते हैं।

शिकायत के अनुसार बीती रात मूक-बधिर लड़के कुलदीप गुर्जर अपने घर के बाहर चौक में पटाखे जला रहा था। तभी गौरव शर्मा अपने परिवार के साथ आए और कुलदीप से धक्का-मुक्की व हाथापाई की। जब मोहल्लावासी समझाने पहुंचे, तो गौरव शर्मा ने कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और सबको देख लेने की धमकी दी।

मोहल्लेवासियों का कहना है कि इस घटना के बाद गौरव शर्मा ने सोशल मीडिया पर भी उनके खिलाफ भ्रामक बातें फैलानी शुरू कर दीं। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Related Articles