लक्ष्मणगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी आग:पड़ोसी दुकानदारों ने धुआं निकलता देखा, दमकल ने पाया काबू
लक्ष्मणगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी आग:पड़ोसी दुकानदारों ने धुआं निकलता देखा, दमकल ने पाया काबू
लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित एक दुकान में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई, जिससे दुकान में रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया। सोमवार आधी रात को कबूतरियां कुएं के पास स्थित जन सेवा इलेक्ट्रिकल्स से अचानक धुआं निकलता देखा गया। आसपास के व्यापारियों ने इसकी जानकारी तुरंत दुकान मालिक को दी।
मालिक ने मौके पर पहुंचकर दुकान खोली तो अंदर आग लगी हुई थी। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने राहत कार्य शुरू करते हुए सुरक्षित सामान को बाहर निकालकर अन्य दुकानों में रखवाया। मौके पर पहुंची नगरपालिका की दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सोमवार को दीपावली का दिन होने के कारण देर रात तक लोग बाजारों में मौजूद थे। कई दुकानदार शुभ मुहूर्त में पूजा करने के लिए अपनी दुकानों में उपस्थित थे। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग राहत कार्य में जुट गए और जल्दी ही आग पर काबू पा लिया।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है। आग की इस घटना से दुकान में रखा फर्नीचर, तार और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1973302


