सिद्धमुख में किसानों ने मूंग खरीद घोटाले की शिकायत की:ई-मित्र पोर्टल हैक कर व्यापारियों को लाभ पहुंचाने का आरोप
सिद्धमुख में किसानों ने मूंग खरीद घोटाले की शिकायत की:ई-मित्र पोर्टल हैक कर व्यापारियों को लाभ पहुंचाने का आरोप
सिद्धमुख : सिद्धमुख क्षेत्र के किसानों ने आज पुलिस थाना सिद्धमुख में एक सामूहिक प्रार्थना-पत्र सौंपा है। इसमें सरकार द्वारा मूंग खरीद प्रक्रिया में हुए बड़े घोटाले की जांच और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। किसानों का आरोप है कि मूंग खरीद के लिए सरकार द्वारा निर्धारित ई-मित्र पोर्टल को कुछ व्यापारियों और दलालों ने मिलीभगत कर हैक कर लिया। इसके कारण सामान्य किसानों के लिए टोकन जारी नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि कई ई-मित्र केंद्रों से केवल व्यापारियों और उनके निजी लोगों के ही टोकन काटे गए, जबकि वास्तविक किसानों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया।
प्रार्थना-पत्र में उल्लेख किया गया है कि सिद्धमुख तहसील में लगभग 6,800 मीट्रिक टन मूंग का उत्पादन हुआ था। सरकार को इसमें से लगभग 25 यानी 567 टोकन जारी कर खरीद करनी थी। हालांकि, वेबसाइट में गड़बड़ी करके यह लाभ केवल व्यापारियों तक सीमित कर दिया गया।
खरीद प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा करने वालों पर कार्रवाई की मांग
किसानों का कहना है कि अब व्यापारी किसानों से मूंग आधे दामों में खरीदकर सरकार को ऊंचे रेट पर बेचेंगे, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान होगा। किसानों ने पुलिस प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। वे चाहते हैं कि यह पता लगाया जाए कि किन ई-मित्र केंद्रों से और किन निजी व्यक्तियों के नाम से टोकन काटे गए। साथ ही, वेब पोर्टल को हैक कर सरकारी खरीद प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
शिकायत पर हस्ताक्षर करने वाले प्रमुख किसानों में हरदीप सिंह (एडवोकेट), बजरंग, सुभाष, मनोजर भलेराम, धर्मवीर, सोनू, रणजीत सिंह, राजवीर सहारण, मोहनलाल, महेश कुमार और राम धोलिया सहित कई अन्य किसान शामिल हैं। किसानों ने इस मामले की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, चूरू को भी भेजी है, ताकि पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1885693


