सूरजगढ़ पुलिस ने जानलेवा हमले के 3 आरोपी पकड़े:खेत में पेड़ काटने के विवाद में कुल्हाड़ी से किया था हमला
सूरजगढ़ पुलिस ने जानलेवा हमले के 3 आरोपी पकड़े:खेत में पेड़ काटने के विवाद में कुल्हाड़ी से किया था हमला
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ थाना पुलिस ने खेत में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित पर कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर चोट पहुंचाई थी। सूरजगढ़ थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की है।
15 अक्टूबर 2025 को पीड़ित सुखवीर पुत्र रणधीर सिंह (उम्र 36 वर्ष, निवासी बेरला, थाना सूरजगढ़) ने जयपुर के मणिपाल अस्पताल में बताया कि एक दिन पूर्व 14 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे वह अपने खेत में बने घर पर मौजूद था।
इस दौरान पड़ोसी कमल सिंह व निहाल सिंह के खेत में जयप्रकाश उर्फ ढोला पुत्र सुभाषचंद नरेन्द्र उर्फ लीलिया पुत्र पुरणमल मेघवाल और अजय उर्फ धाकड़िया पुत्र धर्मपाल मेघवाल, तीनों कुल्हाड़ी से पेड़ काट रहे थे। उसी समय कमल सिंह की पत्नी संतोष और निहाल सिंह की पत्नी सुमन पेड़ों की डालियां उठा रही थीं। जब पीड़ित ने देखा कि आरोपी उसके खेत की म्याल में खड़े जाल के हरे वृक्ष की डालियां काट रहे है तो उसने उन्हें मना किया।
इस पर आरोपियों ने कहा कि उन्हें पेड़ काटने के पैसे मिले हैं और वे पूरा पेड़ काटेंगे। विवाद बढ़ने पर जयप्रकाश नरेन्द्र और अजय ने मिलकर पीड़ित की पीठ में पीछे से कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी पीठ पर गहरा घाव हो गया। चीख सुनकर उसकी ताई मायाकौर, मां रेशमादेवी और चचेरा भाई सुनील पुत्र सुल्तान सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित को छुड़ाकर अस्पताल ले गए। इस बीच सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी व मानवीय आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अजय कुमार उर्फ धाकड़िया, पुत्र धर्मपाल मेघवाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी बेरला, जयप्रकाश उर्फ ढोला, पुत्र सुभाषचंद जाट, उम्र 25 वर्ष, निवासी बेरला, नरेन्द्र कुमार उर्फ लीलिया, पुत्र पुरणमल मेघवाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी बेरला को गिरफ्तार किया है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1885658


