नवोदय छात्र धीरज वर्मा की मौत मामला:6 दिन बाद धरना समाप्त, प्रशासन से बनी सहमति
नवोदय छात्र धीरज वर्मा की मौत मामला:6 दिन बाद धरना समाप्त, प्रशासन से बनी सहमति
पाटन : सीकर जिले के पाटन स्थित नवोदय विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र धीरज वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में परिजनों का धरना रविवार को समाप्त हो गया। जयपुर के एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर छह दिनों से जारी यह प्रदर्शन प्रशासन और परिजनों के बीच मांगों पर सहमति बनने के बाद खत्म हुआ।
छात्र धीरज वर्मा 9 अक्टूबर को पाटन के नवोदय विद्यालय में अपने कमरे में फांसी पर लटका मिला था। उसके कमरे के बाहर बरामदे में खून के निशान पाए गए थे और छात्र के शरीर पर भी गहरी चोटों के निशान थे। उसे जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 13 अक्टूबर की रात उसकी मृत्यु हो गई।
धीरज के दादा ने पाटन थाने में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मारपीट, उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज कराया था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि धीरज वर्मा के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की गई थी, जिसके कारण उसकी मौत हुई। न्याय की मांग को लेकर परिजनों ने विभिन्न सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर धरना शुरू किया था। वे धीरज की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, परिजनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच विस्तृत वार्ता हुई। इस वार्ता के बाद आपसी सहमति से धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया। सहमति के मुख्य बिंदुओं में सभी आरोपियों को 15 दिन के भीतर गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, राजस्थान सरकार मृतक के एक परिजन को सरकारी संविदा नियुक्ति प्रदान करेगी। नवोदय एल्युमिनी संघ द्वारा मृतक परिवार को उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
जांच को प्रभावित करने वाले अध्यापकों का तत्काल स्थानांतरण किया जाएगा। सहमति के अनुसार, संदिग्ध अध्यापकों को निलंबित किया जाएगा अथवा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन एवं एल्युमिनाई संघ धीरज वर्मा के छोटे भाई की शिक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी लेंगे। परिजनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समयावधि में इन मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो समाज संवैधानिक तरीके से वापस आंदोलन शुरू करेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1974431


